Advertisment

MP Teacher Pay Scale 2025: चौथे समयमान वेतनमान की मांग जोरों पर, हर दिन 500 शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखेंगे पत्र

MP Teacher Pay Scale 2025: मध्यप्रदेश के लाखों शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान नहीं मिलने से नाराजगी बढ़ रही है। अब शिक्षकों ने अब अनूठी रणनीति अपनाई है। अब हर दिन 500 शिक्षकों की ओर से शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा जाएगा।

author-image
Vikram Jain
MP Teacher Pay Scale 2025: चौथे समयमान वेतनमान की मांग जोरों पर, हर दिन 500 शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखेंगे पत्र

Madhya Pradesh Teachers Pay Scale Protest Update: मध्य प्रदेश में लाखों शिक्षक चौथा समयमान वेतनमान (Fourth Time Scale Pay) न मिलने से नाराज हैं। सालों से लंबित इस मांग को लेकर शिक्षक संगठनों में गहरा असंतोष है। बार-बार अधिकारियों और स्कूल शिक्षा मंत्री से गुहार लगाने के बाद भी जब कोई ठोस समाधान नहीं मिला, तो अब शिक्षकों ने आंदोलन का नया तरीका अपनाया है। शिक्षकों ने अनूठी रणनीति अपनाई है। अब हर दिन 500 शिक्षकों की ओर से शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा जाएगा। इसके माध्यम को मंत्री को अपना वादा याद दिलाया जाएगा।

Advertisment

हर दिन शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखेंगे पत्र

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि अब हर दिन प्रदेशभर के 500 शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को पत्र लिखेंगे। यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार लंबित आदेश जारी नहीं कर देती।

डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, केवल अंतिम आदेश का इंतजार है। सरकार ने शिक्षकों से वादा किया था, हम उन्हें उनका वादा याद दिला रहे हैं।"

ये खबर भी पढ़ें...Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव के सामने शिवराज सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान, 3 हजार होगी लाड़ली बहना योजना की राशि

Advertisment

स्कूल शिक्षा मंत्री का वादा, शिक्षक की उम्मीद

बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने शिक्षकों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ जल्द देने का वादा किया था। लेकिन लंबे समय के बाद भी इस दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में शिक्षक अब शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली तरीके से अपनी मांगों की याद दिला रहे हैं। शिक्षक संघ ने सरकार से चौथे समयमान वेतनमान का आदेश जारी करने की मांग की है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news mp teacher MP school education Minister uday pratap singh MP Teachers Protest MP Teacher Pay Scale MP Government Teacher Salary Fourth time scale pay demand Daily letter campaign Teacher salary increase MP Education minister MP letters Pay scale agitation MP School teacher wage protest Madhya Pradesh education policy MP Teachers Association President Dr. Kshatraveer Singh Rathore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें