Advertisment

MP Varg 2 result Protest: HC ने हटाई रोक, फिर भी शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में देरी, अब विरोध प्रदर्शन करेंगे अभ्यर्थी

मध्य प्रदेश में वर्ग-2 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी न होने से नाराज करीब दो लाख अभ्यर्थी अब सड़कों पर उतरेंगे। सोमवार को भोपाल में सभी उम्मीदवार प्रदर्शन करेंगे और मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) से परिणाम तुरंत जारी करने की मांग करेंगे।

author-image
Vikram Jain
MP Varg 2 result Protest: HC ने हटाई रोक, फिर भी शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में देरी, अब विरोध प्रदर्शन करेंगे अभ्यर्थी

हाइलाइट्स

  • एमपी शिक्षक भर्ती वर्ग-2 के रिजल्ट में देरी, अभ्यर्थी नाराज।
  • हाईकोर्ट से रोक हटी, फिर भी रिजल्ट में जारी नहीं हुआ।
  • भोपाल में राज्यभर से जुटेंगे अभ्यर्थी, करेंगे विरोध प्रदर्शन।
Advertisment

MP Teacher Bharti Varg 2 result delay Candidates protest Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटने वाला है। दिसंबर 2022 से शुरू हुई मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-2 की प्रक्रिया अभी तक परिणाम के इंतजार में अटकी हुई है। हाई कोर्ट की रोक हटने के बाद भी रिजल्ट में देरी से अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं। इस देरी से नाराज हजारों अभ्यर्थी अब विरोध प्रदर्शन की राह पर हैं। अब पूरे मध्य प्रदेश से अभ्यर्थी सोमवार 15 सितंबर को भोपाल में विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सरकार और मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के सामने अपनी मांगे रखेंगे।

रिजल्ट नहीं आने से अभ्यर्थी परेशान

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन दिसंबर 2022 में जारी हुआ था। इसके बाद पात्रता परीक्षा अप्रैल 2023 में और चयन परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की गई। हालांकि, अब तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जिससे लगभग दो लाख उम्मीदवार मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। अभ्यर्थी लगातार से मप्र कर्मचारी चयन मंडल रिजल्ट के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया।

हाईकोर्ट ने हटाई रोक, फिर भी रिजल्ट नहीं आया

इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 28 अगस्त 2025 को स्थगन आदेश समाप्त कर दिया था। इसके बावजूद, ESB (एमपी कर्मचारी चयन मंडल) द्वारा अब तक कोई स्पष्ट सूचना या परिणाम जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थी अब सरकार और ESB से जवाब की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया ‘परिक्रमा कृपा सार’ का विमोचन, बोले- लॉजिक से नहीं, धर्म से चलती है दुनिया

भोपाल में होगा बड़ा प्रदर्शन

परिणाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी 15 सितंबर, सोमवार को भोपाल में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसमें जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की जाएगी। साथ ही अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इससे पहले भोपाल में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर अभ्यर्थियों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वे सोमवार, 15 सितंबर को भोपाल स्थित ESB कार्यालय और DPI कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अशांति फैलाना नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण माध्यम से अपनी बात संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना है।

Advertisment

publive-image

क्या हैं अभ्यर्थियों की मुख्य मांगे?

  • वर्ग-2 शिक्षक भर्ती परिणाम तीन दिनों के भीतर घोषित किया जाए।
  • यदि देरी का कारण तकनीकी या प्रशासनिक है, तो प्रेस नोट जारी किया जाए।
  • देरी से हुए मानसिक तनाव की जिम्मेदारी ESB को लेनी चाहिए।

आंदोलन की चेतावनी

अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं की जाती है, तो वे आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
bhopal news MP news MP High Court MP Education Teacher Recruitment mp teacher bharti mpesb मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड MP teacher protest MP Varg 2 result delay MP Varg 2 teacher bharti Bhopal teacher protest MP teacher bharti Varg 2 result ESB exam update Madhya Pradesh teacher jobs Teacher vacancy protest MP exam result delay MP teacher recruitment candidates teacher recruitment candidates protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें