हाइलाइट्स
-
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़ा है मामला
-
उम्मीदवार लगातार कर रहे भर्ती में पदवृद्धि की मांग
-
राजधानी भोपाल में 13 जून से उम्मीदवार करने प्रदर्शन
MP Teacher Bharti Candidate Protest: मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 के शिक्षकों की नियुक्ति एक महीने के अंदर होने वाली है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप सकती है।
स्कूल शिक्षा विभाग की इसी तैयारी को देखते हुए पदवृद्धि की मांग कर रहे वेटिंग कैंडिडेट्स ने भोपाल में होने वाले आंदोलन (Protest for Teacher Recruitment) की तारीख को भी 4 दिन पहले कर लिया है।
अब 13 से होगा प्रदर्शन
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के उम्मीदवार पदवृद्धि की मांग को लेकर भोपाल में 17 से 22 जून तक प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन विभाग वर्ग 1 के शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द करेगा।
यही कारण है कि भर्ती से जुड़े उम्मीदवार प्रदर्शन (MP Teacher Bharti Candidate Protest) अब 17 जून की जगह 13 जून से करेंगे।
उम्मीदवारों के लिए करो या मरो की स्थिति
एक बार वर्ग 1 शिक्षक भर्ती (Mp Teacher Bharti Issue) की नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त हो गई तो उसके बाद किसी प्रदर्शन का कोई खास अर्थ नहीं रहेगा।
MP News: इस दिन तक हो जाएगी शिक्षकों की भर्ती, विभाग की तैयारी देख उम्मीदवारों ने भी आंदोलन की तारीख 4 दिन पहले की@DrMohanYadav51 @udaypratapmp @NEYU4MP @MPYuvaShakti @schooledump #mpnews #madhyapradesh #mpteacher #TeachersRecruitment #shikshak
पूरी खबर पढ़ें:… pic.twitter.com/eoO8gCkHsk
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 10, 2024
यही कारण है कि उम्मीदवारों के लिए अब करो या मरो जैसी स्थिति बन गई है। उम्मीदवार 13 जून भोपाल में अनिश्चितकालीन आंदोलन (MP Teacher Bharti Candidate Protest) करेंगे।
यूपी, बिहार, राजस्थान के उम्मीदवार भी आएंगे
प्रदर्शन में सिर्फ मध्य प्रदेश के ही नहीं, बल्कि भर्ती से जुड़े यूपी, बिहार और राजस्थान के उम्मीदवार भी शामिल होंगे।
उम्मीदवारों का कहना है कि उनके पास ये शिक्षक बनने का आखिरी मौका है। इसके बाद ओवर ऐज हो जाएंगे।
पक्ष-विपक्ष के तमाम जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों को वो अपनी जायज मांग बता चूके हैं, बावजूद इसके अब तक कहीं कोई समाधान नहीं हुआ है।
ऐसे में आंदोलन (MP Teacher Bharti Candidate Protest) ही एकमात्र विकल्प है।
12 जून से ही आना शुरु हो जाएंगे उम्मीदवार
प्रदर्शन के लिए 12 जून से ही उम्मीदवार भोपाल में आना शुरु हो जाएंगे। वहीं अधिकांश उम्मीदवार 13 जून को सुबह 9 बजे बस और ट्रेन के जरिए भोपाल पहुंचने वाले हैं।
आंदोलन की रणनीति की तो जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आंदोलन के पहले दिन डीपीआई का घेराव (MP Teacher Bharti Candidate Protest) हो सकता है।
डीपीआई में भर्ती को लेकर मंथन
यह स्पष्ट हो चुका है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में फिलहाल पदवृद्धि (Demand for increase in posts in MP Teacher Recruitment) का कोई प्रस्ताव नहीं है।
प्रदेशभर से विभाग रिक्त पदों की जानकारी बुला चुका है। डीपीआई में 10 जून को इसी भर्ती में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन से जुड़ी ट्रेनिंग पर मंथन होना है। ट्रेनिंग के तुरंत बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
आंदोलन के लिए दो चयनित संगठन एक साथ आए
वर्ग 1 यानी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि की मांग को लेकर दो अलग-अलग संगठन अब तक प्रदर्शन करते आए हैं। इनमें एक संगठन चयनित शिक्षक संघ और दूसरा संगठन बेरोजगार शिक्षक संघ है।
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अब ये दोनो संगठन आंदोलन (Teacher Bharti Candidate Protest) के लिए एक साथ आ गए हैं। 13 जून से होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए युक्त मोर्चा (वेटिंग शिक्षक) नाम से नया संगठन बनाया है।