Advertisment

वेटिंग शिक्षकों का डिजिटल प्रोटेस्ट: हैशटैग मप्र वर्ग 1 शिक्षक 2023 पद बढ़ाओ के साथ हजारों ट्वीट, कुछ मिनट में ही ट्रेंड

Madhya Pradesh Teacher Recruitment Protest Update; उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर 15 नवंबर, शुक्रवार को वेटिंग शिक्षकों ने डिजिटल

author-image
Rahul Sharma
Waiting-Teachers-Digital-Protest

Waiting Teachers Digital Protest: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर 15 नवंबर, शुक्रवार को वेटिंग शिक्षकों ने डिजिटल प्रोटेस्ट किया।

Advertisment

#मप्र_वर्ग1_शिक्षक_2023_पद_बढाओ के साथ हजारों ट्वीट होने से ये कुछ ही मिनटों में टॉप 50 के अंदर ट्रेंड करने लगा। बता दें कि वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के वेटिंग शिक्षक लंबे समय से पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

10 दिन बाद महिलाएं कराएंगी मुंडन

भर्ती में पदों को बढ़ाने के लिए वेटिंग शिक्षक लगातार मोर्चा खोले हुए है। 8 नवंबर को इसे लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन भी हो चुका है, जहां महिला उम्मीदवारों ने थाली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857326070145622193

इस दौरान महिला उम्मीदवारों ने केस त्यागने की घोषणा की थी। 10 दिनों में महिलाएं भोपाल में वापस आकर विरोध स्वरूप मुंडन करा सकती हैं।

Advertisment

वेटिंग शिक्षकों ने सीएस को लिखा पत्र

डिजिटल प्रोटेस्ट के अंतर्गत वेटिंग शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से अपील की है कि वे उनकी मांगों पर ध्यान दें। वेटिंग शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

Waiting-Teachers-Digital-Protest-CS-Letter

वेटिंग शिक्षकों की कोशिश है कि वे इस संबंध में मुख्य सचिव से मुलाकात कर सकें। हालांकि सीएस ऑफिस की ओर से अभी कोई समय नहीं मिल सका है।

राजधानी में हो चुके हैं सात बड़े आंदोलन

भर्ती में आधे बैकलॉग के पद हैं। ऐसे में 16 विषयों में आरक्षण हटा देने के बाद अनारक्षित श्रेणी के लिए कोई पद ही नहीं बच रहे हैं। हालत ये है कि 100 में से 90 नंबर लाने वाले उम्मीदवार भी भर्ती से बाहर हैं।

Advertisment

यही कारण है कि लगातार वेटिंग शिक्षक पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं। भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर वेटिंग शिक्षकों राजधानी भोपाल में सात बड़े आंदोलन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: हरदा में किसान ने की आत्महत्या: SDM-तहसीलदार की कार्रवाई से था नाराज, परिजन शव लेकर पहुंचे कलेक्टर निवास

20 हजार पद बढ़ाने की मांग

19 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा विभाग ने 2900 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी है। बावजूद इसके अब भी प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। लगातार शिक्षक रिटायर भी हो रहे हैं।

Advertisment

बताया गया कि करीब 35 हजार से अधिक पद अकेले वर्ग 1 में खाली हैं। यही कारण है कि वेटिंग शिक्षक 20 हजार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर नहीं लगेगा प्रतिबंध: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, ये है पूरा मामला

457 को वेटिंग क्लीयर होने का इंतजार

19 अक्टूबर को भर्ती से जुड़े 2900 से अधिक चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर जारी हुए। इस दौरान करीब 457 उम्मीदवार अपात्र हो गए। अब इनकी जगह वेटिंग उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।

करीब एक महीने का समय निकलने को आया है, लेकिन अब तक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की है। नियुक्ति की राह देख रहे उम्मीदवारों ने जल्द वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की है।

MP Waiting Teachers Protest Madhya Pradesh Teacher Recruitment Protest Madhya Pradesh Education
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें