Advertisment

वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023: महिला वेटिंग शिक्षक का रोते हुए मुंडन की चेतावनी वाला Video वायरल, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

Madhya Pradesh Higher Secondary Class 1 Teacher Recruitment 2023 Promotion Protest Update; मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि की मांग फिर से तूल पकड़ने लगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Rahul Sharma
MP-Waiting-Teachers-Protest

MP Waiting Teachers Protest: मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि की मांग फिर से तूल पकड़ने लगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

जिसमें भर्ती से जुड़ी एक महिला वेटिंग शिक्षक रोते हुए अपनी पीड़ा बताते हुए सरकार को मुंडन कराने की चेतावनी दे रही है। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सवाल खड़े किये हैं। वीडियो बुंदेलखंड इलाके की महिला वेटिंग शिक्षक का बताया जा रहा है।

उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट

उमंग सिंघार ने महिला वेटिंग शिक्षक का वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा "उच्चतर माध्यमिक (वर्ग 1) शिक्षक भर्ती 2023 में 8 हजार पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें आधे से ज्यादा बैकलॉग के पद हैं।

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1861710873695523314

प्रदेश में अकेले उच्च माध्यमिक (वर्ग 1) शिक्षकों के 35 हजार से अधिक पद खाली पड़े। भर्ती में पदों को बढ़ाने के लिए वेटिंग टीचर भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। महिला उम्मीदवार तो मुंडन कराने की तैयारी कर रही। वैसे उनकी चेतावनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। सीएम और शिक्षा मंत्री को इस बात की जानकारी है या नहीं!

Advertisment

8 नवंबर को थाली बजाकर किया था प्रदर्शन

100 में से 90 से 92 नंबर तक लाने पर भी नौकरी नहीं मिलने से वेटिंग शिक्षकों का सब्र का बांध टूट रहा है। खासकर महिला उम्मीदवार लगातार आंदोलन कर रही हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1861724890937614473

8 नवंबर को भी बीजेपी कार्यालय के बाहर महिला वेटिंग शिक्षकों ने थाली बजाकर आंदोलन किया था। अब ये दिसंबर में भोपाल में इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से अपने बाल यानी केशों का त्याग करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: MP में मनचला TI सस्पेंड: शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा, बोलता था- पति को छोड़कर मेरे साथ रहो

Advertisment

विधानसभा में भी उठ सकता है मुद्दा

वेटिंग शिक्षकों का विधानसभा सत्र के ही आसपास आंदोलन करने की तैयारी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट ने भी एक तरह से वेटिंग शिक्षकों की उम्मीदों को और हवा दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये मुद्दा विधानसभा में भी उठ सकता है।

ये भी पढ़ें: हे भगवान: राजधानी में दबंग ने जड़ा मंदिर पर ताला, 5 दिनों से गेट के बाहर से पूजा-अर्चना कर रही थी महिलाएं, अब तोड़ा

20 हजार पद बढ़ाने की मांग

19 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा विभाग ने 2900 शिक्षकों को ज्वाइनिंग दी है। बावजूद इसके अब भी प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। लगातार शिक्षक रिटायर भी हो रहे हैं।

बताया गया कि करीब 35 हजार से अधिक पद अकेले वर्ग 1 में खाली हैं। यही कारण है कि वेटिंग शिक्षक 20 हजार पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं।

MP Waiting Teachers Protest Madhya Pradesh Teacher Recruitment Protest Madhya Pradesh Education
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें