Madhya Pradesh (MP) Guest Teachers Attendance Rules 2025 Update: मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों पर आज यानी 18 जुलाई, शुक्रवार से सख्त बढ़ा दी गई है। अब से गैरहाजिर अतिथि शिक्षकों की सैलरी काटी जाएगी। आज से अतिथि शिक्षकों को भी ई-अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अतिथि शिक्षकों को शत-प्रतिशत ई-अटेंडेंस ‘हमारे शिक्षक’ एप (Hamare Shikshak App) के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। पत्र में स्पष्ट किया है कि जिन अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति ‘हमारे शिक्षक’ एप के माध्यम से दर्ज नहीं होगी, उनका मानदेय (Honorarium) का भुगतान नहीं किया जा सकेगा।
डीईओ, प्रिंसिपल करेंगे मॉनिटरिंग
इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officers – DEOs) को भी निर्देश जारी किए गए हैं। संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल (Principals) भी इस व्यवस्था की मॉनिटरिंग (Monitoring) करेंगे और किसी भी समस्या को दूर करने में सहायता करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: MP Job Vacancy 2025: एमपी के नक्सली इलाकों में जवानों की भर्ती, ₹25,000 मिलेगी सैलरी, आवेदन आज से, जानें और क्या जरूरी ?
खराब मौसम में नहीं लगती अटेंडेंस
इस नई व्यवस्था का अतिथि शिक्षकों में विरोध शुरू हो गया है। उनका कहना है कि कई बार मौसम खराब होने या किसी अन्य तकनीकी समस्या (Technical Glitch) के कारण अटेंडेंस दर्ज नहीं हो पाती है। ऐसे में अगर उनका वेतन कटा, तो काम करने के बावजूद उन्हें आर्थिक नुकसान होगा।
एमपी में ई-अटेंडेंस की स्थिति
श्रेणी | विवरण / आंकड़े |
---|---|
ई-अटेंडेंस सिस्टम लागू तिथि | 1 जुलाई 2025 |
अब तक अनुपालन स्थिति | 80% गेस्ट टीचर्स ने ऐप से उपस्थिति दर्ज नहीं की |
सबसे अच्छी उपस्थिति | डिंडोरी – 57%, झाबुआ – 48%, खरगोन – 45%, नरसिंहपुर – 44%, शहडोल – 44% |
सबसे खराब उपस्थिति | अनूपपुर – 0%, निवाड़ी – 7%, अलीराजपुर – 7%, मऊगंज – 8%, हरदा – 8% |
लोक शिक्षण आयुक्त की टिप्पणी | 80% अनुपालन विफलता चिंताजनक और निराशाजनक |
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Job Vacancy 2025:एमपी में प्राथमिक शिक्षक के 13000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से, B.Ed कैंडिडेट्स नहीं होंगे पात्र
Madhya Pradesh Job Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों के लिए आज यानी शुक्रवार, 18 जुलाई से आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…