Advertisment

MP Tandoor Ban : तंदूरी रोटी खाने वाले शौकीनों के लिए खुशखबरी! तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाह

MP Tandoor Ban : तंदूरी रोटी खाने वाले शौकीनों के लिए खुशखबरी! तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाहMP Tandoor Ban: Good news for Tandoori roti lovers! The news of tandoor ban turned out to be a rumour./pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Tandoor Ban : तंदूरी रोटी खाने वाले शौकीनों के लिए खुशखबरी! तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाह

भोपाल। MP Tandoor Ban एमपी में बीते दिनों से एक खबर काफी चर्चा का विषय रही है। कि एमपी में तंदूर लगाने पर बैन लगा दिया गया है। जिसका कारण पर्यावरण को हानि बताया जा रहा है। पर अब इसे मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सिरे से खारिज करते हुए इसे मात्र अफवाह बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि तंदूर के इस्तेमाल को लेकर किसी भी प्रकार का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश के चार प्रमुख शहरों में पर्यावरण के मद्देनजर (Air Pollution) तंदूर पर लगी रोक को (MP Tandoor Ban) मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( Mp Pollution Control Board) ने गलत बताया है।

Advertisment

क्या कहना है बोर्ड का — MP Tandoor Ban 
तंदूरी रोटी खाने वाले शौकीनों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें बीते दिनों से चल रही तंदूर बैन की खबर को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मध्यप्रदेश के चार प्रमुख शहरों में पर्यावरण के मद्देनजर (Air Pollution) तंदूर पर लगी रोक को (MP Tandoor Ban) मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( Mp Pollution Control Board) ने गलत बताया है। बोर्ड का कहना है कि ऐसा किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है।

लोगों की पसंद होती है तंदूर की रोटी — MP Tandoor Ban 
आपको बता दें तंदूर की रोटियां किसे पसंद नहीं होती। वो इसलिए क्योंकि घर पर इसे बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। जिसके चलते लोग होटलों में जाकर इसे खाना पसंद करते हैं। लेकिन अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि तंदूर पर बैन वाली खबर अफवाह है। यानि अब आप बिना किसी टेंशन के तंदूर से बने व्यंजनों का जयाका आप उठा सकेंगे।

बोर्ड ने फैसले को बताया गलत — MP Tandoor Ban 
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तंदूर बैन की खबरों को गलत बताते हुए, एक आदेश भी जारी किया है। जिसके अनुसार मध्यप्रदेश में MP Tandoor Ban  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगरीय निकायों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है। मीडिया में चलाई जा रही खबरें आधारहीन है।

Advertisment
mp hindi news mp breaking today mp news MP Tandoor Ban
Advertisment
चैनल से जुड़ें