Advertisment

MP Tahsildar Protest: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का काम बंद विरोध जारी, 6 अगस्त से कर रहे विरोध, शासन से चर्चा जारी

MP Tahsildar Protest: मध्यप्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का काम बंद विरोध 12 दिन बाद भी खत्म नहीं हुआ है। इनके संगठन की शासन से चर्चा जारी है।

author-image
BP Shrivastava
MP Tahsildar Protest

MP Tahsildar Protest

MP Tahsildar Protest: मध्यप्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अघोषित हड़ताल (विरोध) सोमवार, 18 अगस्त को भी जारी रहा। ये प्रशासनिक अधिकारी 6 अगस्त से न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन का विरोध कर रहे हैं। जनता के कामों से इन अफसरों ने खुद को अलग कर लिया है।

Advertisment

इस पर सरकार ने सभी कमिश्नर्स को आज (सोमवार, 18 अगस्त) से काम नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी और संघ के कई जिलों के अध्यक्षों ने राहत भवन में राजस्व आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव से मुलाकात की।

फिलहाल, पहले दौर की चर्चा में काम पर लौटने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। दूसरे दौर की चर्चा होना है।

राजस्व आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव से मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के 55 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।

Advertisment

बताते हैं कुछ बातों पर सहमति बनी है, जबकि कुछ पर चर्चा होना है। संघ के अनुसार अभी हड़ताल खत्म नहीं हुई।

[caption id="attachment_879547" align="alignnone" width="935"]publive-image मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने राहत भवन में राजस्व आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव से चर्चा की। पहले दौर की चर्चा के बाद कार्यालय परिसर में मौजूद तहसीलदार-नायब तहसीलदार।[/caption]

संभागायुक्तों को कार्रवाई के निर्देश

राजस्व विभाग के अवर सचिव संजय कुमार ने 14 अगस्त को सभी संभागायुक्तों को सिविल सेवा नियमों के तहत कर्मचारियों और अधिकारियों (तहसीलदार-नायब तहसीलदारों) पर कार्रवाई करने के निर्देश हैं।

Advertisment

इसके बाद चूंकि सरकारी छुट्टियां लग गईं, इसलिए पिछले पांच दिनों में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार, 18 अगस्त को भी तहसीलदार-नायब तहसीलदारों ने काम बंद रखा।

भोपाल में जनता से जुड़े 500 मामले आते हैं रोज

जानकारी के अनुसार, भोपाल की तहसीलों में नामांतरण, सीमांकन, फौती‎ नामांतरण, मूल निवासी, जाति प्रमाण‎ पत्र, आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस ‎सहित करीब 500 से ज्यादा मामले‎ रोजाना में आते हैं। इसके अलावा हर दिन करीब 300 केसों में तहसीलदार,‎ नायब तहसीलदार सुनवाई करते हैं।‎

इस वजह से विरोध के शुरुआती दो दिन में ही 600 से ज्यादा केस की पेशियां आगे बढ़ा दी गई थीं। बताते हैं अब तक पेंडिंग केस का आंकड़ा 6 हजार तक पहुंच गया है।
न्यायिक-गैर न्यायिक विभाजन का विरोध कर रहे थे

Advertisment

भोपाल में बैरागढ़, कोलार, एमपी नगर, शहर वृत्त, बैरसिया और टीटी नगर तहसील हैं। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के कार्य को न्यायिक और गैर न्यायिक में विभाजित किया है। यानी, जो अधिकारी न्यायिक कार्य कर रहे हैं, वे फिल्ड में नहीं रहेंगे।

इसी तरह जो अधिकाकरी फिल्ड के काम संभालेंगे, उन्हें न्यायिक कार्य नहीं कर सकेंगे। तहसीलदार और नायब तहसीलदार इस व्यवस्था का ही विरोध कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Patwari Posting List: भोपाल में दूसरे जिलों से आए पटवारियों की पदस्थापना, 19 पटवारियों की पोस्टिंग

MP Tahsildar Protest End: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का आंदोलन खत्म, 19 अगस्त से काम पर लौटेंगे

MP Tahsildar Protest End

MP Tahsildar Protest End: मध्यप्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का काम बंद आंदोलन सोमवार, 18 अगस्त की शाम को खत्म हो गया है।

प्रमुख सचिव राजस्व और प्रमुख राजस्व आयुक्त के साथ हुई चर्चा के बाद चर्चा के बाद मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (राजस्व अधिकारी) संघ ने काम पर लौटने के संकेत दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
revenue officers strike MP Tahsildar Protest Update MP Tahsildar strike continues Naib Tahsildar protest MP MP administrative service protest Tahsildar Naib Tahsildar meeting MP government talks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें