Advertisment

MP T-1 Tigress Death : पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन टी-1 की मौत

MP T-1 Tigress Death : पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन टी-1 की मौत, Tigress T-1 died in Panna Tiger Reserve

author-image
Bansal News
MP T-1 Tigress Death : पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघिन टी-1 की मौत

पन्ना। करीब 14 साल पहले बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से बाघ पुनर्स्थापना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में लाई गई पहली बाघिन टी-1 की मौत हो गई। सत्रह वर्षीय इस बाघिन ने पांच बार में 13 शावकों को जन्म दिया था। पन्ना बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक बृजेन्द्र झा ने बताया कि एक बाघिन के अवशेष वन गश्ती दल को मंगलवार शाम को पन्ना बाघ अभयारण्य के परिक्षेत्र मड़ला में मिले।

Advertisment

उन्होंने बताया कि बुधवार को अवशेषों का परीक्षण किया गया और इस दौरान अवशेषों के पास निष्क्रिय रेडियो कॉलर पाया गया जो बाघिन टी-1 को 2017 में पहनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक प्रतीत होती है, क्योंकि क्षेत्र में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है। झा ने बताया कि अत: अवशेषों के नमूने सेंट्रल फॉर वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ, नानाजी देशमुख बेटेरिनरी कॉलेज, जबलपुर एवं ‘स्टेट फॉरेंसिक लेबोरेट्री’, सागर भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने कहा बाघिन टी-1 को चार मार्च 2009 को पन्ना बाघ अभयारण्य में बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से बाघ पुनर्स्थापना योजना के अंतर्गत लाया गया था। उसकी आयु लगभग 17 वर्ष थी। झा ने कहा कि सामान्यत: फ्री रेंजिंग में बाघ/बाघिन की आयु लगभग 14 वर्ष होती है।

उन्होंने कहा बाघिन टी-1 ने पांच बार में 13 बच्चों को जन्म दिया था। बाघिन ने अंतिम बार 20-21 जुलाई 2016 में शावकों को जन्म दिया था। झा ने बताया कि पन्ना बाघ अभयारण्य में यह बाघिन 14 वर्ष से अधिक समय तक स्वछंद विचरण करती रही जो कि अपने आप में उल्लेखनीय है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि वृद्ध हो जाने की वजह से बाघिन शिकार न कर पाने के कारण दूसरे बाघों द्वारा किये गये शिकार को खा कर अपना पेट भर रही थी। झा ने बताया कि पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघ पुनर्स्थापना योजना में बाघिन टी-1 का अहम योगदान रहा।

madhya pradesh panna tiger Panna Tiger Reserve bandhavgarh tiger reserve Death of Tigress T-1 Tigress T-1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें