भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच नेशनल हेल्थ मिशन ने स्वास्थ्य विभाग के MP Swasthya Vibhag Salary संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी से MP में संविदा कर्मचारियों के लगभग 19 हजार कर्मचारी को फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों के वेतन में 2 से 3 हजार बढ़ाए है। इस संबंध में नेशनल हेल्थ मिशन की संचालक छवि भारद्वाज ने आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया कि टेक्निकल और मैनेजेरियल कैडर को विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। यह बढ़ोतरी प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ते के रूप में की गई।
90% देने की मांग की गई थी
संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि कर्मचारियों ने मांग की थी कि 5 जून 2018 की नीति के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी की जाए। इसमें संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90% देने की मांग की गई थी।
इनको नहीं मिलेगा भत्ते का फायदा
PGMO/MO/एपिडिमोलॉजिस्ट/CHO
आउटसोर्स कर्मचारियों।
जनवरी 2020 के बाद जिनका वेतन बढ़ाया गया।
प्रतिनियुक्त पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ कर्मचारी।