Advertisment

MP Summer Update : इस बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी, सूरज दिखाएगा तेवर

MP Summer Update : इस बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी, सूरज दिखाएगा तेवर MP Summer Update: This time it will be very hot, the sun will show its attitude/pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Summer Update : इस बार पड़ेगी प्रचंड गर्मी, सूरज दिखाएगा तेवर

भोपाल। MP Summer Update  प्रदेश में इस बार गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मध्यप्रदेश में बीते सालों का रिकार्ड टूट सकता है। वो इसलिए क्योंकि अभी फरवरी चल रही है। जबकि पारा 37 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्मी के तेवर और भी तीखे होने के आसार जताए हैं।

Advertisment

2 डिग्री चढ़ा पारा -MP Summer Update  
आपको बता दें मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक का उछाल आया है। तो वहीं जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है।

सबसे अधिक तपा सीधी - MP Summer Update 
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का सीधी जिला सबसे अधिक गर्म रहा है। जहां अधिकतम पारा 36ण्8 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो बालाघाट ऐसा जिला है जहां के मलाजखंड में पारा 9ण्3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

न्यूनतम पारा जाएगा 15 डिग्री तक - MP Summer Update 
आपको बता दें मौसम विभाग द्वारा जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जाने के आसार हैं। तो वहीं हवाओं की बात करें तो प्रदेश में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।

Advertisment

publive-image

weather update MP Breaking News mp weather today mp weather mp weather forcast MP Summer Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें