Advertisment

MP Summer Forcast : पूरी फरवरी ऊपर-नीचे होगा पारा, पर नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Summer Forcast : पूरी फरवरी ऊपर-नीचे होगा पारा, पर नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड mp-summer-forecast-mercury-will-be-up-and-down-throughout-february-but-there-will-be-no-severe-cold-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Summer Forcast : पूरी फरवरी ऊपर-नीचे होगा पारा, पर नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल। MP Summer Forcast  प्रदेश में ठंड से राहत दिखाई दे रही है। हालांकि ठंडी हवाओं के चलते सुबह ठंड का अहसास हो रहा है। एमपी में हवाओं का रुख बदलने से ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान पूरे फरवरी माह में पारा इसी तरह ऊपर-नीचे होता रहेगा। बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो अधिकांश जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से ज्यादा ही चल रहा है। तो वहीं कई स्थानों में अधिकतम पारे में 4 डिग्री तक का उछाल देखने को मिला है।

Advertisment

कैसा होगा आगे का मौसम — MP Summer Forcast
आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में यानि फरवरी febuary में मौसम में इसी तरह का उतार—चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लेकिन अब मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन अब कड़ाके की ठंड cold से लोगों को निजाद मिलेगी। हालांकि बीते दो दिन में अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री तक गिरावट देखी गई थी। तो वहीं एमपी mp का सबसे खास हिलस्टेशन यानि पचमढ़ी pachmari प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा है। जहां यहां दिन के तापामन की बात करें या रात की दोनों ही में गिरावट आई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 24 डिग्री से भी कम है, तो वहीं रात का तापमान भी 5.8 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि अन्य जिलों की बात करें तो नरसिंहपुर, जबलपुर, नौगांव, सतना में भी तापमान 26 डिग्री के आसपास है।

अब बढ़ेगा पारा —MP Summer Forcast
मौसम वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। फिलहाल हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी होने के चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है। तो वहीं दक्षिण-पूर्वी हवा चलने के कारण एक बार फिर पारे में उछाल आएगा।

ये है मौसम में बदलाव का कारण —MP Summer Forcast
इसलिए वजह से मौसम हो रहा चेंज मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान की बात करें फरवरी के आखिरी सप्ताह तक लोगों का गर्मी का अहसास होने लगेगा। यानि प्रदेश में गर्मी की दस्तक शुरू हो जाएगी। तो वहीं मार्च के MP Summer Forcastआखिरी सप्ताह तक लू loo का असर दिखाई देने लगेगा। हालांकि आमतौर पर एमपी के मौसम की बात करें तो यहां तेज गर्मी का दौर 15 मार्च से शुरू होता है जो 10 जून तक दिखाई देता है।

Advertisment
mp weather update mp hindi news today mp weather mp summer MP Summer Forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें