Advertisment

MP Sukhtawa Bridge: आर्मी के द्वारा बनाया जा रहा बैली ब्रिज, टूट गया था अंग्रेजों के जमाने का ये पुराना पुल

इस साल के अप्रैल में टूटे 150 पुराने एनएच-69 सुखतवा पुल के बाद अब इस जगह पर आर्मी के द्वारा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। 60-80 जवान काम में लगे हैं।

author-image
Bansal News
MP Sukhtawa Bridge: आर्मी के द्वारा बनाया जा रहा बैली ब्रिज, टूट गया था अंग्रेजों के जमाने का ये पुराना पुल

मध्यप्रदेश। MP Sukhtawa Bridge इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इस साल के अप्रैल में टूटे 150 पुराने एनएच-69 सुखतवा पुल के बाद अब इस जगह पर आर्मी के द्वारा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। 60-80 जवान काम में लगे हैं।

Advertisment

एसडीएम ने दी जानकारी

आपको बताते चलें कि, इस खबर की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश इटारसी के एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि, सुखतवा में एनएच-69 पर करीब 150 पुराना पुल टूट गया था। आर्मी के द्वारा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। 60-80 जवान काम में लगे हैं। 2-3 दिन में काम पूरा हो जाएगा।

पुल टूटने से आवागमन हो गया था बंद

आपको बताते चलें कि,अप्रैल में ब्रिटिश के जमाने का सुखतवा पुल टूटने के बाद ट्रैफिक बंद हो गया था जिसके चलते गाड़ियां घंटो फंसी रही तो वहीं पर इससे भोपाल से नागपुर जाने वाले यात्री फंस गए थे। जहां पर बैतूल से नागपुर भोपाल आने जाने वालों का आवागमन बंद हो गया था। जिनकी जगह पर रूट को बदल कर आवागमन शुरू किया गया था तो वही पर एनएचएआई ने पुल के पास रातभर जेसीबी चलाकर कच्चा रास्ता बनाने का काम किया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें