MP: सोयाबीन खरीदी के लिए सख्त गाइडलाइन, ऐसा सोयाबीन लेकर पहुंचे तो तुरंत होगा रिजेक्ट, जानें नियम!
मध्यप्रदेश के सोयाबीन किसानों के लिए जरुरी खबर है… दरअसल एमपी में पहली बार एमएसपी पर बिक रही सोयाबीन खरीदी के लिए सरकार ने सख्त गाइडलाइन बनाई है… नियमों के मुताबिक अगर आपकी सोयाबीन में नमी मिली तो उसे खरीदी केंद्र पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा… इसके अलावा अगर किसान खरीदी केंद्र पर ही सोयाबीन अपग्रेड कराना चाहता है तो, इसका खर्च भी उसे खुद ही देना होगा… खरीदी केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं… इसके मुताबिक अगर किसान से खरीदी के बाद भंडारण के लिए गोदाम भेजे गए किसी बोरे में धूल, कचरा, पत्थर या मिट्टी पाई जाती है, तो उन पर केस तक दर्ज किया जाएगा…