
MP State Level Competition 2025
MP State Level Competition 2025: मध्यप्रदेश में आयोजित पांच दिवसीय स्टेट लेवल गतका कॉम्पिटिशन में रविवार, 5 अक्टूबर, 2025 को जबलपुर और इंदौर के ऑफिशल्स में बड़ा विवाद हो गया।
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित स्टेट लेवल गतका कॉम्पिटिशन देखते ही देखते ऑफिशल्स ने एक-दूसरे को मारने के लिए कटार और तलवार तक उठा ली गई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
पार्शलिटी करने पर भिड़े ऑफिशल्स
दरअसल, 4 अक्टूबर से भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में तलवारबाजी और गतका की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरू की गई है, जो 8 अक्टूबर तक चलेगी। रविवार को दूसरे दिन गतका प्रतियोगिता के दौरान पार्शलिटी करने पर जबलपुर और इंदौर के ऑफिशल्स भिड़ गए।
[caption id="attachment_909022" align="alignnone" width="1210"]
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में रविवार को दूसरे दिन गतका प्रतियोगिता के दौरान पार्शलिटी करने पर भोपाल और इंदौर के ऑफिशल्स भिड़ गए।[/caption]
भोपाल के रैफरी के जजमेंट पर बिगड़े खिलाड़ी
रविवार को गतका प्रतियोगिता का पहला दिन था। सुबह 10 बजे से मैचेस शुरू हो गए थे। शाम करीब 6.30 बजे इंदौर और जबलपुर के खिलाड़ियों का मैच चल रहा था। इस दौरान भोपाल के रैफरी के जजमेंट पर इंदौर के खिलाड़ी ने आपत्ति जताई। जिस पर इंदौर और जबलपुर के खिलाड़ी भिड़े। इनके बाद दोनों टीमों के ऑफिशियल्स भिड़ गए।
यह खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: तेज बारिश से राजधानी तरबतर, तीन डैमों के गेट खोले, दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हल्की बारिश के आसार
मैदान में विवाद के बाद सोतवार तक रोका खेल
डीपीआई के खेल अधिकारियों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया। दोनों टीमों के बीच समझौता कराया और फिर मैच को सोमवार तक के लिए रोक दिया गया। सोमवार से फिर गतका के मैच शुरू किए जाएंगे। इंदौर, जबलपुर के खिलाड़ी में स्पर्धा में शामिल रहेंगे।
मप्र गतका एसोसिएशन में वर्चस्व की लड़ाई
गतका प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों ​खिलाड़ी पहुंचे हैं। यह सभी खिलाड़ी एक विशेष समुदाय से हैं। सूत्रों के मुताबिक, मप्र गतका एसोसिएशन में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। उसी के चलते प्रतियोगिता में विवाद हुआ। इससे पहले साल 2023 की प्रतियोगिता में भी इसी तरह विवाद हुआ था।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Chhindwara Cough Syrup Case: चाइल्ड स्पेशलिस्ट सस्पेंड, दम तोड़ चुके 7 बच्चों का अपने निजी क्लीनिक पर किया था इलाज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-Cough-Syrup-Case-5.webp)
Chhindwara Cough Syrup Case Update: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें