/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-State-Environment-Impact-Assessment-Authority-New-Appointment-MPSEIAA-List-Update.webp)
MP Environment Impact Authority: केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (MPSEIAA) का पुनर्गठन कर दिया है। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार रिटायर्ड IAS शिव नारायण सिंह चौहान को प्राधिकरण का अध्यक्ष और डॉक्टर सुनंदा सिंह रघुवंशी को प्राधिकरण का सदस्य नियुक्त किया गया है। पर्यावरण और नियोजन संगठन भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्राधिकरण के सदस्य सचिव होंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MPSEIAA.webp)
3 साल के लिए नियुक्ति
प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्य राजपत्र में अधिसूचना के प्रशासन की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए पद पर रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने प्राधिकरण की सहायता के लिए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के सदस्यों की भी नियुक्ति की है। इस समिति में राकेश कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष और विजय कुमार अहिरवार, डॉ. राकेश कुमार पांडे, डॉ. पल्लवी भटनागर, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. सुशील मंडेरिया को सदस्य बनाया है।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल राजपत्र में प्रशासन की तारीख से 3 साल की अवधि के लिए होगा।
कौन हैं नए अध्यक्ष शिव नारायण सिंह चौहान ?
शिव नारायण सिंह चौहान रिटायर्ड IAS हैं। इससे पहले वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और घोषणा पत्र समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।
कौन हैं डॉ. सुनंदा रघुवंशी ?
MPSEIAA की सदस्य बनाई गईं डॉ. सुनंदा रघुवंशी ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मेंबर हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: संजय कामले नए संगठन महामंत्री, जयवर्धन को यूथ कांग्रेस और हिना को महिला कांग्रेस का जिम्मा
क्या होता है MPSEIAA का काम ?
MPSEIAA का काम खदानों को खनन की अनुमति देना होगा है। MPSEIAA खनन पट्टों के आवेदन पेश करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी देती है।
ये खबर भी पढ़ें: थानों से मंदिर हटाने वाली याचिका हाईकोर्ट से खारिज: कोर्ट ने कहा-2009 में दे चुके फैसला फिर दोबारा याचिका क्यों?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mpseiaa-2.webp)
चैनल से जुड़ें