Advertisment

mp sports news : घुड़सवारों को आपस में मुकाबला करते हुए देख सकेंगे आप, शानदार रोमांच के लिए हो जाएं तैयार

author-image
Bansal News
mp sports news : घुड़सवारों को आपस में मुकाबला करते हुए देख सकेंगे आप, शानदार रोमांच के लिए हो जाएं तैयार

भोपाल। भोपालवासी दिसम्बर माह mp sports news में देश के बेहतरीन घोड़ों के साथ उत्कृष्ट घुड़सवारों को आपस में मुकाबला करते हुए देख सकेंगे। भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस में आगामी 12 से 25 दिसम्बर तक जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया जायेगा।

Advertisment

इंडिविजुअल इवेंट होंगे
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विशनखेड़ी स्थित घुड़सवारी अकादमी में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर से 200 खिलाड़ी और 200 घोड़े भाग लेंगे। तेरह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शो जंपिंग, क्रॉस कन्ट्री, ड्रेसाज, टेंट पैगिग के टीम और इंडिविजुअल इवेंट होंगे।

अधिकारियों से जानकारी ली
सिंधिया ने समीक्षा के दौरान खिलाड़ियों और उनके घोड़ों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रतियोगिता के मद्देनजर घोड़ों के लिए टेम्परेरी अस्तबल बनाने के निर्देश दिए। खेल मंत्री ने प्रतियोगिता के दौरान हेल्प डेस्क, मेडिकल, परिसर की सुरक्षा, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था तथा घुड़सवारी अकादमी की साफ-सफाई एवं कचरा गाड़ी प्रतिदिन भेजने और पानी की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

Advertisment

16 राज्यों के घुड़सवार भाग लें
मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ प्रसाद ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के घुड़सवार भाग लेंगे। प्रतियोगिता को घुड़सवारी फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से जूरी और ऑफिशियल जज करेंगे। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

MP MP news MP Sports News Junior National Equestrian Championship 2022 Junior National horse riding Championship 2022 MP Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें