Advertisment

MP sports News: आज पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट को मिलेंगे 1-1 करोड़, 27 विक्रम अवार्डियों को दी जाएगी सरकारी नौकरी

MP sports News: आज पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट को मिलेंगे 1-1 करोड़, 27 विक्रम अवार्डियों को दी जाएगी सरकारी नौकरी

author-image
BP Shrivastava
MP sports News

MP sports News: मध्यप्रदेश में बुधवार, 2 अक्टूबर को पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक के मेडलिस्ट को 1-1 करोड़ रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा, वहीं प्रदेश के 27 विक्रम अवार्डी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। समारोह टीटी नगर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ खेल मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहेंगे।

Advertisment

publive-image

विवेक सागर, रुबीना और कपिल समेत 8 खिलाड़ी को कैश इनाम

पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी पुरुष टीम के स्टार खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद, पेरिस पैरालंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कपिल परमार (जूडो खिलाड़ी) और शूटर रूबीना फ्रांसिस को एक-एक करोड़ रुपए का चेक भेंट किया जाएगा। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालंपिक खिलाड़ी प्राची यादव, पूजा ओझा (पैरा केनो ) को 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इनके साथ ही वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के विजेात कमल चावला को तीन लाख रुपए और वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप के मेडलिस्ट चेतन सपकल को दो लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस हिसाब से प्रदेश के 8 खिलाड़ियों को कैश प्राइज से सम्मानित किया (MP sports News) जाएगा।

इन विक्रम खिलाड़ियों को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर, देखें लिस्ट

publive-imagepublive-image

मेरा युवा भारत अभियान का समापन आज

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के 'मेरा युवा भारत अभियान' के अंतर्गत प्रदेश भर में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस कड़ी में समापन अवसर पर यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, वन्दे मारतम् का गायन किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े पर तैयार की गई लघु फिल्म दिखाई जाएगी। यह कार्यक्रम तात्याटोपे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में (MP sports News) होगा।

ये भी पढ़े:Ind vs Ban 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 कब्जा, बांग्लादेश की हार से आसान हुई WTC की राह

Advertisment

एन्टी डोपिंग और सायबर सिक्योरिटी की कार्यशाला

publive-image

सम्मान समारोह से पहले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए डोपिंग और सायबर सिक्योरिटी पर वर्कशॉप का आयोजन भी आज स्टेडियम में किया जा रहा है। स्टेडियम परिसर में स्थित ऑडियो विजुअल हॉल में नाडा (NADA) के विषय विशेषज्ञ अमित खंडवाल और मनोज कुमार द्वारा डोपिंग के संबंध में जानकारी देंगे। कार्यक्रम सुबह 10:15 से 11:00 बजे तक चलेगा। प्रातः 11:00 बजे से 11:45 बजे तक एमपीएसीडीसी के विषय विशेषज्ञ अम्बर पाण्डेय द्वारा साइबर सिक्योरिटी के संबंध में कार्यशाला में आए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को जानकारी दी (MP sports News) जाएगी।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत-बांग्लादेश की टीमें कल ग्वालियर आएंगी, शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील

sports news Rubina Francis खेल समाचार MP Sports News स्पोर्ट्स न्यूज Prachi Yadav प्राची यादव tt nagar stadium CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव एमपी स्पोर्ट्स न्यूज DSYW Vivek Sagar Prasad डीएसवायडब्ल्यू विवेक सागर प्रसाद Sports Minister Vishwas Sarang खेल मंत्री विश्वास सारंग Kapil Parmar Pooja Ojha कपिल परमार पूजा ओझा रूबीना फ्रांसिस Paris Olympics Medalists Jobs to Vikram Awardees Kamal Chawla Award Ceremony पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट विक्रम अवार्डियों को नौकरी कमल चावला अवॉर्ड समारोह टीटी नगर स्टेडियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें