/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Sports-News.webp)
हाइलाइट्स
- कोच्चि में हुई राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक मीट
- एमपी अकेडमी के समरजीत, मंजू और देव मीणा ने जीते गोल्ड मेडल
- थ्रोअर समरजीत ने जापान एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
MP Sports News: कोच्चि में 21 से 24 अप्रैल तक 28वें राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश के एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल जीते। इसी के साथ मध्यप्रदेश (एमपी एकेडमी भोपाल) के समरजीत सिंह ने शाटपुट इवेन्ट में 19.34 मीटर गोला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही जापान एशियन गेम्स 2026 के लिए क्वालीफाई किया।
पोल वॉल्ट
[caption id="attachment_803862" align="alignnone" width="673"]
देव मीणा, मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी भोपाल में ट्रेनिंग लेते हैं।[/caption]
- देव मीणा (मध्यप्रदेश) 5.35 मीटर- गोल्ड मेडल
- एम. ग्वाथम (तमिलनाडु) 5.15 मीटर- सिल्वर मेडल
- रीगन जी. (तमिलनाडु) 5.10 मीटर- ब्रॉन्ज मेडल
विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेस
[caption id="attachment_803866" align="alignnone" width="803"]
एथलीट मंजू यादव मध्यप्रदेश ( एमपी अकेडमी) की उभरती खिलाड़ी हैं, मंजू कोच्चि नेशनल में गोल्ड जीता।[/caption]
- मंजू यादव ( एमपी एकेडमी ) 10:34.08 सेकंड- गोल्ड मेडल
- निकिता ( राजस्थान ) 10:51.96 सेकंड- सिल्वर मेडल
- चंचल ( हरियाणा ) 11:10.40 सेकंड- ब्रॉन्ज मेडल
शाटपुट
[caption id="attachment_803870" align="alignnone" width="939"]
शॉटपुट प्लेयर समरजीत सिंह भी मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के प्लेयर हैं। इवेंट के दौरान की तस्वीर।[/caption]
- समरजीत सिंह ( एमपी एकेडमी ) 19.34 मीटर- गोल्ड मेडल
- तजिंदर तूर ( पंजाब ) 18.77 मीटर- सिल्वर मेडल
- अनिकेत ( उत्तराखंड) 17.89 मीटर- ब्रॉन्ज मेडल
खेल मंत्री सारंग ने एथलीट्स के प्रदर्शन को सराहा
[caption id="attachment_803883" align="alignnone" width="700"]
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग।[/caption]
प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खेल अकादमी के सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने समरदीप सिंह को एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई करने करने पर बधाई दी है। खेल संचालक राकेश गुप्ता ने समरदीप, मंजू यादव और देवा मीणा के प्रदर्शन की सराहना की और कहा ये खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में केंद्रीय रोजगार मेला: पीएम मोदी ने वर्चुअली किया संबोधित, सिंधिया ने सौंपे 300 युवाओं को नियुक्ति पत्र
ओपन थाईलैंड राष्ट्रीय सेलिंग चैम्पियनशिप में एकलव्य और अक्षत ने जीते ब्रॉन्ज मेडल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sports-photo.webp)
14 से 18 अप्रैल 2025 तक ओपन थाईलैंड राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन नेशनल सेलिंग क्लब सटटहिप थाईलैंड में किया गया। थाईलैंड में हुई इस अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10 देशों की टीमों के लगभग 239 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें भारत, मलेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, चीन, म्यानामार, रशिया, न्यूजीलैंड, जापान और ताईपे टीम के प्लेयर शामिल थे। चैम्पियनशिप में सेलिंग खिलाड़ी एकलव्य बाथम और अक्षत कुमार दोहरे ने इंटरनेशनल 420 क्लास इवेन्ट में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
MPL सिंधिया कप में उतरेगी बुंदेलखंड बुल्स: क्षेत्र के क्रिकेटर्स को मिलेगा सुनहरा अवसर, टीमों के चयन का शेड्यूल भी तय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bCqL61An-Indore-Patna-Express-50.webp)
MPL Sindhiya Cup 2025: मध्यप्रदेश लीग (MPL ) सिंधिया कप 2025 के आयोजन में बुंदेलखंड बुल्स की टीम हिस्सा लेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। टीम को बड़ा प्रायोजक और मालिक मिल गया है। इस टीम के मालिक रोहित वाधवा हैं। बुंदेलखंड बुल्स (Bundelkhand Bulls ) की मेंस और विमेंस दोनों टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें