Advertisment

भेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को टेकओवर करेगा खेल विभाग: सारंग बोले- प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे, साई से नहीं हो सका था MOU

Bhopal BHEL Sports Complex: खेल विभाग करेगा भेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को टेकओवर, मंत्री सारंग ने कहा- प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे

author-image
BP Shrivastava
Bhopal BHEL Sports Complex

Bhopal BHEL Sports Complex: भोपाल के भेल (BHEL)स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर सभी की नजर है। अब खेल विभाग टेकओवर कर उसे व्यवस्थित और खेल की सुविधाओं को बढ़ाने की योजना बना रहा है। सोमवार को खेल मंत्री विश्वास सारंग महकमे के आला अफसरों के साथ भेल कॉम्प्लेक्स पहुंचे और उसकी दशा देखने के बाद कहा कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल विभाग के अंतर्गत लेकर, इसका व्यवस्थित विकास करेंगे। इसके लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेंगे। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 175 एकड़ में फैला (Bhopal BHEL Sports Complex) है।

Advertisment

'शहर के खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी'

publive-image

मंत्री सारंग ने कहा कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 33 एकड़ में गोल्फ के साथ एथलेटिक्स, क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन के भी ग्राउंड भी हैं। इतने बड़े और बीच शहर में यह खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी है। खिलाड़ियों को गोल्फ, क्रिकेट समेत कई खेलों की प्रैक्टिस करने में काफी सुविधा होगी। यदि यह खेल परिसर खेल विभाग को मिल जाता है तो शहर के हजारों खिलाड़ियों को यह सौगात मिलेगी। इसलिए खेल विभाग इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को जल्द (Bhopal BHEL Sports Complex) भेजेगा।

'रख-रखाव बेहतर होगा तो खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी'

खेल मंत्री सारंग और महकमे में आला अफसर के अलावा झेल के अधिकारियों के बीच हुई चर्चा में यह निकलकर आया कि अभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भेल के अधीन है, लेकिन रख-रखाव के अभाव में इसका फायदा खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा है। इस पर मंत्री सारंग ने कहा, यदि यह मप्र खेल विभाग के अधीन आ जाएगा तो इसका जीर्णोंद्धार कर सकेंगे। ताकि, ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों से जुड़कर अपना भविष्य निखार (Bhopal BHEL Sports Complex) सकेंगे।

कलेक्टर, खेल विभाग के अफसर मौजूद रहे

मंत्री सारंग ने पूरे कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह समेत खेल विभाग के सीनियर अफसर भी मौजूद रहे। मंत्री सारंग ने अफसरों को जल्द प्रस्ताव बनाने और फिर केंद्र सरकार को भेजने के लिए (Bhopal BHEL Sports Complex) कहा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी के कमाल से एमपी बना उपविजेता: कप्तान भूमिका साहू का नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

10 साल पहले साई ने भी भेल से MOU के प्रयास किए थे

आपको यहां बता दें, करीब दस साल पहले भेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बेहतर रखरखाव और खेल उपकरण जुटाने को लेकर भेल प्रबंधन और भारतीय खेल प्राधिकारण (SAI) के क्षेत्रीय प्रबंधन ने अनुबंध पर तैयार किया था। जिस पर दोनों की सहमति नहीं बन पाने के कारण मामला टल (Bhopal BHEL Sports Complex) गया।

ये भी पढ़ें: एमपी के इन कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट: समय से पहले आएगी अक्टूबर महीने की सैलरी

Advertisment
bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ bhopal sports news Sports Minister Vishwas Sarang खेल मंत्री विश्वास सारंग भोपाल स्पोर्ट्स न्यूज Bhopal BHEL Sports Complex Sports and Youth Welfare Department Madhya Pradesh Madhya Pradesh Sports Department BHEL Bhopal BHEL News Bhopal HEBI Electrical Limited भोपाल भेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र मप्र खेल विभाग भेल भोपाल भेल न्यूज भोपाल हेबी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें