MP Special Trains: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुश खबरी है। प्रदेश से गुजरने वाली 9 ट्रेनें दिसंबर तक चलेंगी। जिससे नवरात्रि, दशहरा और दीपावली तक सुविधा मिलेंगी। ये सभी ट्रेनें पश्चिमी और मध्य रेलवे के मुख्य स्टेशनों पर ठहरेगी।
इन ट्रेनों का बढ़ा समय
- वलसाड-दानापुर स्पेशल (09025/09026): अब यह ट्रेन 29 और 30 दिसंबर तक चलेगी।
- उधना-जयनगर स्पेशल (09031/09032): इस ट्रेन की सेवा 28 और 29 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
- उधना-धनबाद स्पेशल (09039/09040): यह ट्रेन अब 26 और 28 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।
- उधना-पटना स्पेशल (09045/09046): यह ट्रेन 26 और 27 दिसंबर तक चलेगी।
- डॉ. अंबेडकर (महू) नगर-पटना स्पेशल (09343/09344): इसकी सेवा 25 और 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
- उधना-सूबेदारगंज स्पेशल (04156/04155): अब यह ट्रेन 30 और 29 दिसंबर तक चलेगी।
- बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल (09043/09044): यह ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तक अपनी सेवाएं देगी।
- उधना-सूबेदारगंज स्पेशल (09117/09118): इस ट्रेन की सेवा 26 और 27 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
- बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल (02200/02199): यह ट्रेन 25 और 27 दिसंबर तक चलेगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rain Update: एमपी में औसत से 21% अधिक बरसा पानी, प्रदेश में टॉप पर श्योपुर, इंदौर और उज्जैन अब भी पीछे
MP Rain Update: मध्यप्रदेश में 75 प्रतिशत बारिश का सीजन खत्म चुका है। एमपी में अब तक 37.13 इंच पानी बरस चुका है, जों कुल औसत से 21 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में श्योपुर जिला टॉप पर बना हुआ है। जबकि इंदौर, उज्जैन, शाजापुर जिला अब भी पीछे है। भोपाल जिला औसत रिकार्ड पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…