Advertisment

सोयाबीन के भाव बढ़वाने किसानों का हल्लाबोल: पंचायतों में दिये जा रहे ज्ञापन और गांव गांव में रैली, पेटलावद में महिलाओं ने पूजन कर ट्रैक्टर किये रवाना

Soybean Producing Kisan Protest: सोयाबीन के रेट बढ़ाने के लिए हो रहे आंदोलन के पहले दिन बच्चे और महिलाओं ने भी लिया हिस्सा...

author-image
Rahul Sharma
Soybean-Producing-Kisan-Protest

Soybean Producing Kisan Protest: सोयाबीन के भाव बढ़वाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन शुरु हो गया है। 1 से 7 सितंबर तक हर पंचायत में इसे लेकर किसान संगठन सरपंच और सचिवों को ज्ञापन देंगे।

Advertisment

आंदोलन के पहले दिन कई गांव में रैली निकाली गई, वहीं पंचायत स्तर पर ज्ञापन दिये जा रहे हैं। झाबुआ के पेटलावद में महिलाओं ने ट्रैक्टर की पूजा कर उन्हें आंदोलन के प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया।

ज्ञापन से पहले किया था डिजिटल प्रोटेस्ट

किसान संगठनों ने ज्ञापन अभियान शुरु करने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डिजिटल प्रोटेस्ट भी किया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830181552174555365

30 अगस्त को प्रदेश के हजारों किसानों ने सोशल मीडिया पर #सोयाबीन_भाव_6000_करो के साथ पोस्ट की, ताकि जिम्मेदारों तक उनकी मांग पहुंचे।

Advertisment

6 हजार रुपये प्रति क्विंटल की मांग

सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4850 रुपये के आसपास है, लेकिन मंडियों में ये 1000 से लेकर 1350 रुपये तक कम रेट पर बिक रहा है। समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाने से किसान अब सोयाबीन की फसल से दूरी बना रहे हैं।

Soybean-Producing-Kisan-Protest-Panchayat-Gyapan

अब किसान संगठनों ने मांग की है कि प्रदेश में सोयाबीन का रेट कम से कम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए।

किसान संगठनों की ये रणनीति

1 से 7 सितंबर तक किसान संगठन अपने अपने इलाकों में सोयाबीन उत्पादक गांवों में ज्ञापन देंगे। अंदाज इस बात का है कि करीब 10 हजार गांवों में सरपंच और सचिवों को ज्ञापन दिया जाएगा।

Advertisment

Soybean-Producing-Kisan-Protest-Gyapan

7 सितंबर तक यदि सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं करती है तो किसान फिर सड़कों पर उतरने (Soybean Rate Kisan Protest) की रणनीति बनाएंगे।

एक वीडियो बना आंदोलन की चिंगारी

सोशल मीडिया पर सबसे पहले 18 अगस्त को मंदसौर जिले के गरोठ गांव के किसान कमलेश पाटीदार का ही फसल पर टैक्टर चलाने का वीडियो सामने आया। कमलेश पाटीदार ने ही पुष्टी की कि उनके ही गांव के कुछ और किसानों ने अपनी सोयाबीन की फसल पर ट्रेक्टर चला दिया है।

Soybean-Rate-Kisan-Protest

ऐसे में जो फसल घाटा देगी ही उसे दो महीने तक और क्यों खेत में खड़ा रखा जाए। पाटीदार ने सोयाबीन की फसल बखर दी है, वह अब इसमें कोई दूसरी फसल लगाएंगे। इसी तरह कई और किसानों ने अपनी खड़ी सोयाबीन की फसल पर टैक्टर चला दिया।

Advertisment

किसान के विरोध की ये है वजह

एक एकड़ में सोयाबीन लगाने की लागत 20 हजार रुपये है। उत्पादन 5 क्विंटल के आसपास होगा तो ऐसे में 3500 के रेट पर उसे मंडी में मात्र 17500 रुपये ही मिलेंगे, यानी अपनी लागत से 2500 रुपये कम।

यही कारण है कि किसान सोयाबीन के कम रेट को लेकर अब आंदोलन (Soybean Producing Kisan Protest) करने के मूड में आ गया है।

Soybean Rate Kisan Protest Soybean Producing Kisan Protest Farmers submitted memorandums in panchayats demanding soybean rate of Rs 6 thousand per quintal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें