/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Soybean-Kharidi.webp)
MP Soybean Kharidi
Madhya Pradesh Bhavantar Yojana Soybean Kharidi 2025 Update: मध्य प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है।
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भावांतर योजना के अंतर्गत अब सोयाबीन के लिए दैनिक मॉडल रेट जारी करने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने में अधिक पारदर्शिता मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 नवंबर को देवास में आयोजित एक किसान सम्मेलन से मुख्यमंत्री भावांतर योजना की राशि का सीधे किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान करेंगे। इस अवसर पर 1.32 लाख किसानों को कुल 300 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जाएगी।
अब तक 2.70 लाख टन सोयाबीन खरीदा गया
भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट ₹4036 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत अब तक 1 लाख 60 हजार किसानों से कुल 2.70 लाख टन सोयाबीन की खरीदी की जा चुकी है।
भुगतान की तारीख पहले ही तय हो गई थी
यहां बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (05 नवंबर) को कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और भावांतर भुगतान योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। योजना के तहत पहला भुगतान 13 नवंबर तक किसानों के खातों में भेजा जाएगा।
15 जनवरी तक चलेगी खरीदी प्रक्रिया
राज्य में सोयाबीन खरीदी का सिलसिला 25 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 15 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। इस योजना में अब तक 9.36 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2.20 लाख टन सोयाबीन की खरीदी प्रदेश की मंडियों में पूरी हो चुकी है। प्रदेश की सभी मंडियों से खरीदी का डेटा एकत्र कर औसत मॉडल रेट (average model rate) तय किया गया। पहले मॉडल रेट के बाद सरकार रोजाना मॉडल रेट जारी करेगी ताकि किसानों को पारदर्शी मूल्य मिल सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ladli Behna Yojana Kist 2025: लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, इस दिन खातों में आएंगे 1500 रुपए
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladli-Behna-Yojana-Kist-2025.webp)
Ladli Brahmin Yojana 12 November 2025: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब लाभार्थियों को मिलने वाली मासिक सहायता राशि को बढ़ाकर ₹1,500 प्रति माह कर दिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार, 10 नवंबर 2025 को इस संबंध में बड़ा फैसला ले लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें