Advertisment

MP Bhavantar Yojana: किसानों के लिए बड़ी खबर, CM यादव ने बताया- सोयाबीन उत्पादक किसानों के खाते में कब-कितनी राशि आएगी ?

Madhya Pradesh Soybean Bhavantar Yojana 2025: सोयाबीन (soybean) की खरीदी में लागू भावांतर भुगतान योजना (Bhavantar Scheme) का शुक्रवार 7 नवंबर को सरकार ने मॉडल रेट तय कर दिया है।

author-image
BP Shrivastava
ग्वालियर में EOW की बड़ी कार्रवाई: नगर निमग के 4 अफसर समेत 5 पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Bhavantar Yojana 2025

हाइलाइट्स

  • सोयाबीन का मॉडल रेट 4000 से कुछ ऊपर तय
  • किसानों को 1300 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि मिलेगी
  • 13 नवंबर को भ्भव्य कार्यक्रम में भुगतान ट्रांसफर होगा
Advertisment

MP Bhavantar Yojana 2025: सोयाबीन (soybean) की खरीदी में लागू भावांतर भुगतान योजना (Bhavantar Scheme) का शुक्रवार 7 नवंबर को सरकार ने मॉडल रेट तय कर दिया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भावान्तर योजना' के अंतर्गत आज मॉडल रेट 4,000 रुपए से अधिक प्रति क्विंटल घोषित कर दिया गया है। MSP का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को अलग से 1,300 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। इसके लिए 13 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम में सोयाबीन के भावांतर की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1986725109852487760

भुगतान की तारीख पहले ही तय हो गई थी

यहां बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (05 नवंबर) को कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और भावांतर भुगतान योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। योजना के तहत पहला भुगतान 13 नवंबर तक किसानों के खातों में भेजा जाएगा।

15 जनवरी तक चलेगी खरीदी प्रक्रिया

राज्य में सोयाबीन खरीदी का सिलसिला 25 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 15 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। इस योजना में अब तक 9.36 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2.20 लाख टन सोयाबीन की खरीदी प्रदेश की मंडियों में पूरी हो चुकी है। प्रदेश की सभी मंडियों से खरीदी का डेटा एकत्र कर औसत मॉडल रेट (average model rate) तय किया गया। पहले मॉडल रेट के बाद सरकार रोजाना मॉडल रेट जारी करेगी ताकि किसानों को पारदर्शी मूल्य मिल सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News : छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने रचा इतिहास, खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

MP: पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में होगा गीता का पाठ, एडीजी ट्रेनिंग का निर्देश-‘गीता से सीखें नेक और अनुशासित जीवन जीना’

MP Police Training Bhagavad Gita Session: मध्य प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण केंद्रों में अब रंगरूटों को भगवद गीता का पाठ कराया जाएगा। एडीजी (ट्रेनिंग) राजा बाबू सिंह ने राज्य के सभी आठ पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों को निर्देश दिया है कि नए आरक्षकों के लिए नियमित ‘गीता पाठ सत्र’ (Bhagavad Gita Path Session) शुरू किए जाएं। इस पहल का उद्देश्य है प्रशिक्षुओं में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करना। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

farmers Bhavantar Yojana Soybean Farmers Soybean MSP Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें