Advertisment

MP Snake Bite Help Initiative: हर‌ थाने में होगा सांप पकड़ने वाला ट्रेंड व्यक्ति, सरकार ने इस NGO से किया समझौता

MP Snake Bite: मध्यप्रदेश में सर्प पकड़ने और सर्पदंश के प्राथमिक इलाज के लिए होमगार्ड्स युवाओं, इच्छुक व्यक्तियों के प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए सर्प अनुसंधान संगठन उज्जैन ने सरकार के साथ एक एमओयू किया है। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की बैठक और भी कई निर्णय लिए गए

author-image
BP Shrivastava
MP Snake Bite

MP Snake Bite: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी सभा में शुक्रवार को कहा कि परिषद से जुड़े स्वयंसेवी संगठन, प्रस्फुटन समिततियां और नवांकुर संस्थाएं किसानों को ऊर्जा में आत्म-निर्भर बनाने के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कहा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए गौपालन को भी प्रोत्साहित किया जाए।

Advertisment

बैठक में प्रदेश में सर्पदंश से हो रही मृत्यु की रोकथाम और बचाव पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। सर्प पकड़ने और सर्पदंश के प्राथमिक इलाज के लिए होमगार्ड्स युवाओं, इच्छुक व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिए सर्प अनुसंधान संगठन उज्जैन के साथ सरकार ने सीएम की उपस्थिति में एमओयू (MOU) किया। इससे प्रदेश के हर थाने में सर्प पकड़ने के लिए एक प्रशिक्षित व्यक्ति तैनात किया जाएगा।

'परिषद किसानों को प्राकृतिक और अक्षय कृषि के लिए प्रोत्साहित करे'

publive-image

सीएम ने प्रदेश में दोनों गतिविधियों (सोलर पंप और गौपालन) को अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्र कैंसर जैसे घातक रोगों से निरंतर प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बल पर ली जा रही उपज के खतरों से किसानों को अवगत करवाना आवश्यक है। परिषद, किसानों को प्राकृतिक और अक्षय कृषि के लिए प्रोत्साहित करें।

सीएम हाउस में हुई परिषद की कार्यकारिणी सभा की बैठक

publive-image

सीएम ने कहा, जन अभियान परिषद इन क्षेत्रों में कार्य कर ऊर्जा, जल और पर्यावरण संरक्षण, बेहतर स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में योगदान दे सकती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी सभा की 15वीं बैठक मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में संपन्न हुई। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, जन अभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष मोहन नागर, अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजौरा, मोहम्मद सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment

'जल गंगा अभियान को जन अभियान बनाना जरूरी'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, जल गंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाना जरूरी है। इसमें जन अभियान परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ मिलकर परिषद ग्राम स्तर तक वातावरण निर्माण में सक्रियता से योगदान दें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप श्रीअन्न की उपज लेने और तिलहन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने की आवश्यकता बताई।

बैठक में नवांकुर संस्थाओं के प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम तथा विकास गतिविधियों एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए संचालित गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही परिषद के अन्य प्रशासनिक और प्रबंधकीय विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

सीएम ने किया 3 पुस्तिकों का विमोचन

publive-image

सीएम मोहन यादव ने इस अवसर पर जन अभियान परिषद द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सहयोग से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के लिए समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री द्वारा जन अभियान परिषद के संभागीय समीक्षा प्रतिवेदन 2024-25 तथा स्वैच्छिक संगठनों की संसार पुस्तिका का भी विमोचन किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में OBC आरक्षण पर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने उठाए सरकार की नीयत पर सवाल

सर्प अनुसंधान संगठन और सरकार के बीच MOU

प्रदेश में सर्पदंश से हो रही मृत्‍यु की रोकथाम और बचाव की दृष्टि से सर्प पकड़ने और प्राथमिक उपचार के लिए होमगार्ड्स युवाओं, इच्‍छुक व्‍यक्तियों के प्रशिक्षण के लिए सर्प अनुसंधान संगठन उज्‍जैन के साथ मुख्‍यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में एमओयू (MOU) पर हस्‍ताक्षर किए गए। इससे प्रदेश के हर थाने में एक प्रशिक्षित व्‍यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।

Gwalior News: ग्वालियर के नगर गेट का नाम होगा ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’, CM मोहन यादव ने की घोषणा

Advertisment

Gwalior News: ग्वालियर के मुरैना मार्ग स्थित नगर द्वार का नाम सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरिगोविंद सिंह जी के नाम पर ‘दाता बंदी छोड़ द्वार’ रखा जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर और चंबल क्षेत्र का सिख समुदाय के साथ एक प्राचीन और गौरवशाली इतिहास रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news CM Mohan Yadav MP Snakebite Byte Help MP Jan Abhiyan Parishad Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad MP Kisan Solar Pump
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें