MP Smart City Project: आज भोपाल में प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक थी, जिसमें स्मार्ट सिटी के CEO गायब रहे। इस पर मंत्री काश्यप सहित सांसद-विधायको ने भी नाराजगी जाहिर की।
मंत्री ने कहा कि बैठक में सीईओ की नामौजूदगी ठीक बात नहीं है। मीटिंग में स्मार्ट प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी असंतोष था। सभी जनप्रतिनिधियों की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही कलेक्टर से भी CEO के बारे में उचित निर्णय लेने की बात कही गई है।
हरी और गांवों की जर्जर सड़कों को लेकर हुई चर्चा
आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री काश्यप (Minister in Charge Chetanya Kashyap) की पहली बैठक (MP Smart City Project) करीब 12.30 बजे शुरू हुई, जो कि लगभग 2 घंटे के करीब चली।
मीटिंग में सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवार गुर्जर, विष्णु खत्री, भगवान दास सबनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक में शहरी और गांवों की जर्जर सड़कों को लेकर और गोवंश के लिए गोशाला और गांवों में पेयजल की किल्लत को दूर करने की बात की गई।
नेताओं में दिखी नाराजगी
बैठक में सीईओ के उपस्थित नहीं होने पर सांसद और विधायकों ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने प्रोजक्ट (MP Smart City Project) के बारे में कंप्लेंट भी की। CEO की नदारद होने पर मंत्री काश्यप ने बेहद नाराजगी जताई।
ये खबर भी पढ़ें: MP के मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार: CM मोहन यादव इंदौर, विजयवर्गीय को सतना, धार का प्रभार, चेतन काश्यप को भोपाल
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का रिव्यू करेंगे प्रभारी मंत्री काश्यप
बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने कहा कि भोपाल (Bhopal) के विकास को देखते हुए कार्यों और योजनाओं को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। स्मार्ट सिटी (MP Smart City Project) के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में बैठक करेंगे। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का रिव्यू किया जाएगा।
हर महीने करेंगे बैठक
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द ही नगर निगम की मीटिंग करेंगे, जिसमें विकास कार्यों को देखते हुए चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मेट्रो समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
सभी प्रस्तावों को पास हो सकें, इसके लिए हर महीने नियमित रूप से मीटिंग करेंगे। सभी सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी। इसे लेकर संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। बैठक में गोवंश के लिए गोशाला और जलप्रदाय जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
दुष्कर्म जैसी घटनाओं को कम करने के किए जाएंगे प्रयास
मंत्री ने कहा भोपाल के निजी स्कूल में 3 साल की नन्हीं सी बच्ची के साथ रेप मामले को लेकर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे से ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए बड़े प्रयास किए जाएंगे।
भोपाल में प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक: गायब रहे स्मार्ट सिटी के CEO, मंत्री ने कहा- ये बहुत गलत बात है#Bhopal #ChetanyaKasyap #MPNews #smartcity https://t.co/RuQEuztOxy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 20, 2024
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में बच्ची से रेप के पहले टीचर ने देखी पोर्न फिल्म, मोबाइल में मिलीं 100 से ज्यादा क्लिप डाउनलोड
इन विषयों की समीक्षा की गई
बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने राजस्व महाअभियान, पौधारोपण अभियान, जल जीवन मिशन, मौसमी बीमारियां, सीएम राइज स्कूल, अमृत 2.0, निर्माण कार्य और समसामायिक विषयों की समीक्षा की। इसके साथ ही संबंधित विभाग का प्रजेंटेशन देकर जानकारी दी गई।
मंत्री काश्यप की 4 बैठकें हो चुकी थी स्थगित
पहली- 30 अगस्त
दूसरी- 3 सितंबर
तीसरी- 6 सितंबर
चौथी- 13 सितंबर