Advertisment

भोपाल में प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक: गायब रहे स्मार्ट सिटी के CEO, मंत्री ने कहा- ये बहुत गलत बात है

MP Smart City Project: भोपाल में प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक, मीटिंग से गायब रहे स्मार्ट सिटी CEO, इन विषयों पर हुई चर्चा

author-image
Preetam Manjhi
MP-Smart-City-Project

MP Smart City Project: आज भोपाल में प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक थी, जिसमें स्मार्ट सिटी के CEO गायब रहे। इस पर मंत्री काश्यप सहित सांसद-विधायको ने भी नाराजगी जाहिर की।

Advertisment

मंत्री ने कहा कि बैठक में सीईओ की नामौजूदगी ठीक बात नहीं है। मीटिंग में स्मार्ट प्रोजेक्ट को लेकर भी काफी असंतोष था। सभी जनप्रतिनिधियों की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही कलेक्टर से भी CEO के बारे में उचित निर्णय लेने की बात कही गई है।

MP-Smart-City-Project

हरी और गांवों की जर्जर सड़कों को लेकर हुई चर्चा

आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री काश्यप (Minister in Charge Chetanya Kashyap) की पहली बैठक (MP Smart City Project) करीब 12.30 बजे शुरू हुई, जो कि लगभग 2 घंटे के करीब चली।

मीटिंग में सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवार गुर्जर, विष्णु खत्री, भगवान दास सबनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। बैठक में शहरी और गांवों की जर्जर सड़कों को लेकर और गोवंश के लिए गोशाला और गांवों में पेयजल की किल्लत को दूर करने की बात की गई।

Advertisment

नेताओं में दिखी नाराजगी

बैठक में सीईओ के उपस्थित नहीं होने पर सांसद और विधायकों ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने प्रोजक्ट (MP Smart City Project) के बारे में कंप्लेंट भी की। CEO की नदारद होने पर मंत्री काश्यप ने बेहद नाराजगी जताई।

ये खबर भी पढ़ें: MP के मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार: CM मोहन यादव इंदौर, विजयवर्गीय को सतना, धार का प्रभार, चेतन काश्यप को भोपाल

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का रिव्यू करेंगे प्रभारी मंत्री काश्यप

बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने कहा कि भोपाल (Bhopal) के विकास को देखते हुए कार्यों और योजनाओं को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। स्मार्ट सिटी (MP Smart City Project) के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में बैठक करेंगे। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का रिव्यू किया जाएगा।

Advertisment

MP-Smart-City-Project

हर महीने करेंगे बैठक

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द ही नगर निगम की मीटिंग करेंगे, जिसमें विकास कार्यों को देखते हुए चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मेट्रो समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

सभी प्रस्तावों को पास हो सकें, इसके लिए हर महीने नियमित रूप से मीटिंग करेंगे। सभी सड़कों की स्थिति सुधारी जाएगी। इसे लेकर संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। बैठक में गोवंश के लिए गोशाला और जलप्रदाय जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।

दुष्कर्म जैसी घटनाओं को कम करने के किए जाएंगे प्रयास

मंत्री ने कहा भोपाल के निजी स्कूल में 3 साल की नन्हीं सी बच्ची के साथ रेप मामले को लेकर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे से ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए बड़े प्रयास किए जाएंगे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1837069789765750789

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में बच्ची से रेप के पहले टीचर ने देखी पोर्न फिल्म, मोबाइल में मिलीं 100 से ज्यादा क्लिप डाउनलोड

इन विषयों की समीक्षा की गई

बैठक में प्रभारी मंत्री काश्यप ने राजस्व महाअभियान, पौधारोपण अभियान, जल जीवन मिशन, मौसमी बीमारियां, सीएम राइज स्कूल, अमृत 2.0, निर्माण कार्य और समसामायिक विषयों की समीक्षा की। इसके साथ ही संबंधित विभाग का प्रजेंटेशन देकर जानकारी दी गई।

मंत्री काश्यप की 4 बैठकें हो चुकी थी स्थगित

पहली- 30 अगस्त

दूसरी- 3 सितंबर

तीसरी- 6 सितंबर

चौथी- 13 सितंबर

hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर mp smart city project first meeting of in-charge minister chetanya kashyap ceo missing from the meeting in-charge minister chetanya kashyap मप्र स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की पहली बैठक मीटिंग से गायब सीईओ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें