Advertisment

MP Collectors Slams: एमपी में SIR की प्रोसेस स्लो! भोपाल-इंदौर समेत 7 जिलों के कलेक्टर को EC की फटकार

MP Collectors Slams: मध्यप्रदेश में चल रहे SIR (Special Intensive Revision) अभियान की धीमी प्रोसेस को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सख्त रुख अपनाया है। साथ ही 7 जिलों के कलेक्टर्स को फटकार लगाई है।

author-image
BP Shrivastava
MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शीत लहर

MP Collectors Slams

हाइलाइट्स

  • धीमी SIR प्रगति पर EC ने लगाई फटकार
  • सात जिलों के कलेक्टर्स पर चुनाव आयोग सख्त
  • मतदाता सूची अपडेट में सुस्ती, EC नाराज
Advertisment

MP Collectors Slams: मध्यप्रदेश में चल रहे SIR (Special Intensive Revision) अभियान की धीमी प्रोसेस को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार, 16 नवंबर को दिल्ली से चुनाव आयोग की प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना तथा सचिव विनोद कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। जिसमें सामने आया कि कई जिलों में SIR और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया उम्मीद से काफी धीमी है। इसी वजह से आयोग ने सात जिलों के कलेक्टर्स को फटकार लगाई और काम की गति तेज करने के निर्देश दिए।

इन जिलों के कलेक्टर को लगी फटकार

समीक्षा के दौरान सबसे कमजोर प्रदर्शन शहडोल का पाया गया, जिसकी वजह से कलेक्टर केदार सिंह को सबसे पहले नाराजगी का सामना करना पड़ा। शहडोल में SIR की प्रगति रिपोर्ट बेहद धीमी होने पर आयोग ने कहा, चुनावी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद एक-एक करके भोपाल, इंदौर, गुना, भिंड, उमरिया और अनूपपुर के कलेक्टर्स को भी ईसी ने फटकार लगाई।

जानें EC ने और क्या कहा ?

बैठक में आयोग ने साफ कहा कि SIR के काम में समयसीमा का पालन बेहद जरूरी है, क्योंकि आगामी चुनावी तैयारियों के लिए मतदाता सूची का सटीक, अपडेटेड और डिजिटाइज्ड होना सबसे अहम आधार है। SIR के तहत बूथ स्तर पर होने वाला डेटा संशोधन, सत्यापन और नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया यदि धीमी रही तो चुनाव की तैयारी डिस्टर्ब हो सकती है। इसी कारण आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी जिले तुरंत अपनी प्रोग्रेस में तेजी लाएं और निर्धारित समय के भीतर सभी कार्य 100 फीसदी पूर्ण करें।

Advertisment

समीक्षा के बाद प्रशानिक हलचल तेज

चुनाव आयोग की इस समीक्षा के बाद अब भोपाल-इंदौर इन जिलों में प्रशासनिक हलचल तेज होना तय माना जा रहा है। आने वाले दिनों में डिजिटाइजेशन और SIR की स्पीड बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन अतिरिक्त संसाधन और मैन-पावर की तैनाती भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें:  Bhopal Power Cut: भोपाल के 16 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, इंद्रलोक, भेल नगर समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

MP में ठंड का असर: छिंदवाड़ा में स्कूलों का समय बदला, अब इस टाइम से लगेंगे स्कूल

Advertisment

Chhindwara School Timing Changed

Chhindwara School Timing Changed: छिंदवाड़ा में लगातार चार दिनों से जारी शीतलहर, घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने सुबह की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने रविवार, 16 नवंबर को देर शाम सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया। अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक सभी संस्थानों पर लागू रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news voter list revision MP MP Collectors Slams Madhya Pradesh SIR Update Election Commission reprimand MP Sir progress EC reprimands collectors Shivraj MP election work Bhopal Collector reprimand special intensive revision MP Election Commission MP review
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें