Advertisment

DDO ऑफिस के बाबू का कारनामा: नियुक्ति लेने पहुंचा अतिथि शिक्षक तो मांग ली रिश्वत, पहले लिए नोट फिर किया साइन!

Madhya Pradesh Singrauli School Bribery Case; DDO Clerk Video Goes Viral. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में नई ज्वाइनिंग के नाम पर जमकर रिश्वत का खेल चल रहा है। ताजा मामला प्रदेश के सिंगरौली जिले का है

author-image
Rahul Sharma
Singrauli-School-Bribery-Case

Singrauli School Bribery Case: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में नई ज्वाइनिंग के नाम पर जमकर रिश्वत का खेल चल रहा है। ताजा मामला प्रदेश के सिंगरौली जिले का है।

Advertisment

जहां चितरंगी के एक स्कूल में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि नई ज्वाइनिंग के नाम पर ये रिश्वत ली गई है।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी का है मामला

वायरल वीडियो सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में स्थि​त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। यहां आहरण वितरण अधिकारी (DDO) कार्यालय के बाबू (Clerk) बब्बू सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अतिथि शिक्षक ने पहले बब्बू सिंह को 500 रुपये के कुछ नोट दिए, उसके बाद उसने फाइल पर साइन किये हैं।

Advertisment

दूसरों की मौजूदगी में भी रिश्वत से परहेज नहीं

बब्बू सिंह जिस बेखौफ तरीके से रिश्वत ले रहा है, उससे ऐसा लग रहा है मानों यहां ये आम बात हो। जिस समय अतिथि शिक्षक बब्बू सिंह को रिश्वत दे रहा है, उस समय कमरे में और भी लोग मौजूद थे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856604991215284270

इसके बाद भी खुलेआम रिश्वत लेने देने में किसी को कहीं कोई दिक्कत महसूस होते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

नई ज्वाइनिंग पर पैसे देने की परंपरा

नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया गया कि नई ज्वाइनिंग होने पर सिर्फ अतिथि शिक्षकों को ही नहीं, बल्कि काम जल्दी हो इसके लिए नियमित शिक्षक को भी पैसे देने पड़ते हैं।

Advertisment

नई भर्ती के बाद स्कूलों में पहुंचे शिक्षकों को एम्प्लॉय आईडी बनाने के नाम पर 4 हजार रुपये तक देने पड़े थे। वहीं लोग पैसा देकर स्कोर कार्ड जनरेट, अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, वेतन भुगतान एवं अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र के नाम पर भी पैसा लिया जाता है।

ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: आदेश में कहा-अब आरोपी का घर तोड़ा, तो अधिकारी अपने खर्च पर बनवाकर देंगे मकान

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे कारनामे

सिंगरौली जिले में सरकारी स्कूलों में रिश्वत का ये कोई नया मामला नहीं है। समय समय पर तरह की शिकायतें सामने आती रहती हैं।

Advertisment

Singrauli-School-Bribery-Case-DEO-Byte

जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बंसल न्यूज डिजिटल से हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने खुद इस तरह के ही एक मामले में कुछ दिनों पहले एक को सस्पेंड किया है। डीईओ एसबी सिंह ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश सरकार का स्‍टूडेंट्स को बड़ा तोहफा: इस दिन खाते में आएंगे 25 हजार, प्रदेश में खुलेंगे MBBS के 3 नए कॉलेज

Madhya Pradesh Government School Singrauli School Bribery Singrauli School Bribery Video Viral DDO Office Babu Guest Teacher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें