/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Singrauli-Road-Accident.webp)
MP Singrauli Road Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार,14 फरवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। यहां कोयले से लदे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की जान चली गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक-बस समेत आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी। बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना माडा थाना के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी की है।
[caption id="attachment_759419" align="alignnone" width="991"]
सिंगरौली में हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले किया।[/caption]
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
हालात को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। कलेक्टर, एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि जिन वाहनों में आग लगाई वो अडानी की कोलमाइंस कंपनी के हैं। ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने-ले जाने के काम में लगे थे।
ये भी पढ़ें: MP Snake Bite Help Initiative: हर थाने में होगा सांप पकड़ने वाला ट्रेंड व्यक्ति, सरकार ने इस NGO से किया समझौता
हाइवा की टक्कर से बाइक सवार गहरी खाई में गिरे
जानकारी के मुताबिक अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से ग्रामीण भड़क गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साई भीड़ ने मौके पर खड़े ट्रक और बस समेत करीब 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद अमिलिया घाटी पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस बवाल में क्या नुकसान हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
[caption id="attachment_759475" align="alignnone" width="1012"]
सिंगरौली में हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने एक कंपनी की बस को आग के हवाले किया। धू-धू कर जलती बस।[/caption]
पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, टीआई का हाथ फ्रैक्चर
जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस जलाने की सूचना पर बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू 10 से 12 पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां आक्रोशित लोगों ने सभी पुलिसकर्मियों को बंधक बना कर मारपीट की। इसमें टीआई राकेश साहू का हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्हें बैढ़न ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। इसके अलावा, अन्य पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की भी खबर है।
भीड़ को देखकर भागे कंपनी के कर्मचारी
यह भी बताया गया कि रात करीब 8 बजे जनरल शिफ्ट खत्म हुई थी। एक के बाद एक 5 बसें कर्मचारियों को लेकर बाहर निकली थीं। भीड़ को देखकर सभी कर्मचारी और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए। 5 बसों में करीब 200 कर्मचारी शिफ्ट पूरी कर जा रहे थे।
[caption id="attachment_759477" align="alignnone" width="1031"]
आगजनी में खाक हुए कई वाहन।[/caption]
शाम की शिफ्ट के कर्मचारी कंपनी नहीं पहुंचे
आमतौर पर पॉवर प्लांट 24 घंटे चलता है, लेकिन घटना के बाद शाम की शिफ्ट में कर्मचारी काम करने नहीं पहुंच सके। यहां कंपनी के पास 6 सामान्य बसें हैं। जो कर्मचारियों को कंपनी तक लाने और उन्हें घरों पर छोड़ने का काम करती हैं। इसके अलावा चार एसी बसें हैं। इनमें ए क्लास के अफसर आते-जाते हैं।
एसपी ने क्या बताया ?
सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने बताया कि हादसे में रामलालू यादव, रामसागर प्रजापति की मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बसों में आग लगा दी। तीन जगह चक्काजाम की स्थिति भी बनी थी। कुछ लोग फैक्ट्री की ओर भी बढ़े थे। सभी लोगों को समझाइश दी गई। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी को भी चोट आई है। बाहर से पुलिस बल बुलाया गया है। जिन उपद्रवियों ने घटना की है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Bhind College Firing: भिंड के MJS कॉलेज में प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, ऑफिस में चली गोली, सीसीटीवी कैमरे बंद थे
Bhind PM Shri MJS College Shooting: भिंड के पीएमश्री एमजेएस कॉलेज में शुक्रवार दोपहर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब प्राचार्य आरए शर्मा के कक्ष में एक अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी की। इस घटना में प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए, लेकिन इससे कॉलेज में हड़कंप मच गया। प्राचार्य ने एक कर्मचारी पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस अभी तक मामले को संदिग्ध मान रही है। प्रिंसिपल आरए शर्मा ने बताया कि जनभागीदारी समिति के माध्यम से अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में एक कर्मचारी द्वारा गोपनीयता भंग की जा रही थी। वह लोगों से भर्ती के नाम पर पैसे वसूल रहा था। जब मैंने इस पर कार्रवाई करने की कोशिश की, तो उसने मुझे धमकी दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MJS-Collegeshooting-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें