Advertisment

MP Silver Lord Ganesha Statue: 5 सालों में 31 किलों की बनी मूर्ति, जानें कहां की स्थापित, क्या है महत्व

मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खास खबर सामने आई है जहां पर भक्तों ने जबलपुर में 31 किलो की भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति स्थापित की।

author-image
Bansal News
MP Silver Lord Ganesha Statue: 5 सालों में 31 किलों की बनी मूर्ति, जानें कहां की स्थापित, क्या है महत्व

मध्य प्रदेश Silver Lord Ganesha Statue देशभर में गणेशोत्सव का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहां पर मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खास खबर सामने आई है जहां पर भक्तों ने जबलपुर में 31 किलो की भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति स्थापित की।

Advertisment

भक्त प्रमोद तिवारी ने कही बात

यहां पर चांदी की मूर्ति को लेकर एक भक्त प्रमोद तिवारी ने बताया,"शास्त्रों में चांदी को सबसे शुद्ध धातु माना गया है, शास्त्रों में चांदी के गणेश जी का बड़ा महत्व है इसलिए मेरे मन में आया कि चांदी की मूर्ति क्यों न बनाया जाए।"मैंने 2011 में 5 किलो की प्रतिमा बनाकर ये प्रक्रिया शुरू की और उसके बाद मुझे जो थोड़ा बहुत पैसे मिलते थे उससे और अपने परिवार तथा दोस्तों की मदद से अब ये 31 किलो की प्रतिमा हो गई है। करीब 5 वर्ष में ये मूर्ति 31 किलो की बन चुकी थी।

hindi news madhya pradesh lord ganesha jabalpur news Silver Statue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें