Advertisment

MP Sikshak Bharti: जल्द होंगी 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, शिवराज ने किया वादा

MP Sikshak Bharti: जल्द होंगी 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, शिवराज ने किया वादा MP-30-Hazar-Sikshak-Bharti-teachers-to-be-appointed-soon-Shivraj-promises

author-image
Bansal News
MP Sikshak Bharti: जल्द होंगी 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, शिवराज ने किया वादा

भोपाल। मप्र में चयनित 30 जहार से अधिक शिक्षकों की MP Sikshak Bharti नियुक्ति का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह ने इसको लेकर वादा किया है। शिवराज सिंह ने मंगलवार को वादा करते हुए कहा है कि, मामा जल्द दी नियुक्ति देंगे। भरोसा रखिये। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस समय 30 हजार 594 शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने के बाद से नियुक्ति के लिए परेशान हो रहे हैं। कहने को तो ये लोग सरकारी नौकरी की दहलीज पर खड़े हैं, लेकिन उनके विषय में एक्शन लेने वाला कोई नहीं है।

Advertisment

दो साल से कर रहे इंतजार
गौरतलब है कि पदों के लिए चयनित लोग दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने जनवरी माह में बनी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति देने की मांग उठाई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते ये व्यवस्था भी विफल होने पर चयनित शिक्षकों को निराशा ही हाथ लगी है। अब एक बार फिर शिवराज सिंह के वादे के बाद इन लोगों के बीच भरोसे की उम्मीद जागी है।

यह परीक्षाएं दो साल पहले कांग्रेस की सरकार के समय लीं गईं थी। इसके बाद से यह प्रक्रिया अधूरी पड़ी है। साथ ही इससे छात्रों के भविष्य भी खराब हो रहे हैं। प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की बेहद कमी होने के बाद भी इनकी नियुक्ति नहीं हो पा रही है। ये लोग लंबे समय से सरकार से नियुक्ति को लेकर मांग कर रहे हैं। अब शिवराज सिंह ने भी नियुक्ति का वादा किया है। अब देखना होगा कि सरकार इन लोगों की मांगों को कब तक पूरी करते हैं।

Bansal News cm shivraj Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal CG Breaking bjp Breaking News chayan prakriya cm MP Sikshak Bharti news government teacher appointment MP 30 Hazar Sikshak Bharti MP Sikshak Bharti MP Sikshak Bharti news MP Sikshak Bharti today news shikshak in mp shivraj singh promise teacher appointment teacher bharti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें