Advertisment

एमपी के सीधी में बड़ा हादसा, 4 की मौत: डंपर की टक्कर से ऑटो में सवार मां-बेटी और नातिन की जान गई, 3 घायल

MP Sidhi Accident: डंपर ने ऑटो को टक्कर मारी, 4 लोगों की मौत, मां-बेटी समेत नातिन की जान गई, 3 घायल

author-image
BP Shrivastava
MP Accident

MP Sidhi Accident: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार को डंपर ने एक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें मां-बेटी और एक साल की नातिन समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है।

Advertisment

ऑटो से चुरहट की ओर जा रहा था

घटना सीधी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बढ़ौरा की है। ऑटो रिक्शा एक ही परिवार के सात लोगों को लेकर सीधी से चुरहट की ओर जा रहा था। वहीं, रीवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो पलट गया और इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है। हादसा दोपहर तीन बजे का बताया जा रहा है।

ऑटो से चुरहट की ओर जा रहा था

घटना सीधी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बढ़ौरा की है। ऑटो रिक्शा एक ही परिवार के सात लोगों को लेकर सीधी से चुरहट की ओर जा रहा था। वहीं, रीवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो पलट गया और इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है। हादसा दोपहर तीन बजे का बताया जा रहा है।

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागा

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई थी। इसी का फायदा उठाकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। डंपर सड़क पर ही खड़ा रहा है। डंपर उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड है।

Advertisment

पुलिस ने क्या बताया ?

एसआई विकास सिंह ने बताया है कि जानकारी लगते ही सेमरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को डायल 100 और 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल ले गए हैं। जहां से कुछ घायलों को रीवा रेफर कर दिया है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत

  • प्रेमवती तिवारी (45), मां
  • सीता तिवारी (25), बेटी
  • बिट्टू तिवारी (1), नातिन
  • भोले तिवारी (37)

ये भी पढ़ें: एमपी में अतिक्रमण हटाने JCB लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक: पुलिस के सामने दो पक्षों में पथराव, कई लोग घायल, MLA हिरासत में

Advertisment

ये लोग एक्सीडेंट में घायल

  • मोहित रावत (22)
  • रजनीश तिवारी (46)
  • डेढ़ साल का बच्चा

ये भी पढ़ें: भोपाल में आज 30 इलाकों में बिजली कटौती: राजधानी में 7 घंटे तक की रहेगी सप्लाई बंद, साकेत नगर, अलकापुरी- गौतम नगर में असर

MP news MP accident Sidhi Accident4 dead Dumper Auto collision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें