Sidhi News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट टीआई पर एक युवती ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। युवती ने एसडीओपी को लिखित शिकायत में टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि उसे बिना किसी कारण के दो दिन तक थाने में बुलाया गया और सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक वहां बैठाया गया। इस दौरान, टीआई ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे जेल भेजने की धमकी भी दी। वहीं टीआई ने युवती के आरोपों को निराधार बताया है।
टीआई की शिकायत SDOP से की, जानें क्या लिखा ?
टीआई पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ित युवती चुरहट थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। उसने चुरहट एसडीओपी को एक लिखित शिकायत में चुरहट टीआई अतर सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि बिना किसी कारण के टीआई अतर सिंह ने उसे दो अलग-अलग दिनों में थाने बुलाया और सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक वहां रोके रखा। उसने यह भी बताया कि टीआई ने कई बार उसे गलत इरादे से छुआ और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।

ये भी पढ़ें: भारत गौरव ट्रेन से तीर्थ यात्रा: इंदौर से चलकर RKMP-इटारसी होकर गुजरेगी, पुरी- काशी विश्वनाथ के लिए इस दिन होगी रवाना
टीआई ने आरोपों को नकारा
टीआई ने आरोपों को निराधार बताया है। पीड़ित युवती का कहना है कि जब टीआई ने उसके साथ छेड़छाड़ की, उस समय थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं थी। युवती ने यह भी दावा किया है कि इस मामले की जांच थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा सकती है। दूसरी ओर, चुरहट के टीआई अतर सिंह का कहना है कि युवती का भाई एक लड़की को भगा ले गया है, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि वह महिला सब इंस्पेक्टर के साथ एक दिन पूछताछ के लिए उसे थाने लाए थे, जहां पूछताछ की गई। इसके बाद से 1 अप्रैल से युवती को लगातार परेशान किया जा रहा है।
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा की चौपाल: जमीन पर बैठकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, PHE अफसर को फोन करके कहा- तत्काल ठीक करो
VD Sharma village visit: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गांव चले अभियान में कटनी के घघरी कलां गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बस्ती में जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…