/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-School-Open-in-Krishna-Janmashtami-2024-1.webp)
MP School Open in Krishna Janmashtami 2024
MP School Open in Krishna Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल स्कूलों और कॉलेजों के साथ सभी शैक्षणिक संस्थाओं की छुट्टी होती थी। लेकिन इस बार जन्माष्टमी पर्व के एक दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। इस बार प्रदेश के सभी स्कूल खुले रहने वाले हैं।
इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आदेश में यह भी बताया गया है कि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्कूलों और कॉलेजों में भी मनाई जानी है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के अपर मिशन संचालक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
जिसमें मध्य प्रदेश के सभी प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी पर्व पर स्कूलों में विशेष आयोजन किए जाएं। इसके आयोजन का उद्देश्य बच्चों को श्रीकृष्ण के बारे में जानकारी देना और उनकी दोस्ती यानी मित्रता के बारे में बताना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-School-Open-in-Krishna-Janmashtami-2024-212x300.jpeg)
स्कूलों को दी इसकी सूचना (MP School Open in Krishna Janmashtami 2024)
प्रदेश सरकार के आदेश का पालन करते हुए शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को इस सूचना से अवगत करा दिया है। स्कूलों में आदेशानुसार कार्यक्रम किए जाएंगे। इन होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। इन कार्यक्रमों में कई तरह की नाट्य प्रस्तुतियां और भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
राजधानी के स्कूलों में होंगे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश का पालन करते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को सूचना दे दी गई है। स्कूलों में आदेशानुसार कार्यक्रम किए जाएंगे।
भोपाल में स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया है कि शासन के आदेश आए हैं कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है। हमने जनप्रतिनिधियों से भी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए संपर्क किया है।
यह भी पढ़ें- इंदौर मंडी भाव: MP में सोना हुआ इतना महंगा, चांदी में भी उछाल; जानें बाजार में किस भाव पर मिलेगा सामान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें