Advertisment

MP शूटिंग एकेडमी में सुसाइड: खेल अधिकारीक के बेटे ने खुद को मारी गोली, गन नीचे रख पैर से अंगूठे से दबाया ट्रिगर

MP Shooting Academy Suicide: भोपाल के शूटिंग एकेडमी में 17 साल के खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने शॉट गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली

author-image
Bansal news
MP शूटिंग एकेडमी में सुसाइड: खेल अधिकारीक के बेटे ने खुद को मारी गोली, गन नीचे रख पैर से अंगूठे से दबाया ट्रिगर
MP Shooting Academy Suicide: भोपाल के शूटिंग एकेडमी में 17 साल के खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी ने शॉट गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने गन जमीन पर रख नली चेस्ट पर लगाई और पैर से ट्रिगर दबा दिया। गोली सीने में जा लगी। रविवार शाम करीब 5.30 बजे शूटिंग परिसर स्थित में यथार्थ का शव खून से लथपथ मिला।
Advertisment
गोली चलने की आवाज सुनी तो चौकीदार ने जाकर देखा। चौकीदार की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमीदिया अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम होगा। घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। रातीबढ़ पुलिस आत्महत्या के कारणों का जांच कर रही है।

एकेडमी में दो साल से कर रहा था प्रैक्टिस

रातीबढ़ पुलिस के अनुसार, अशोकनगर के जिला अधिकारी अरुण रघुवंशी का बेटा यथार्थ दो साल से एमपी शूटिंग एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहा था। रविवार को उसने ट्रेनिंग की शॉट गन से खुद को गोली मार ली।
Advertisment
डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने कहा कि खिलाड़ियों ने यथार्थ पर 40 हजार रुपये चोरी करने आरोप लगाए थे। मृतक ने अपने पिता अरुण रघुवंशी को इसकी जानकारी दी थी। अरुण ने कहा, यथार्थ बार-बार बोल रहा था कि मैंने चोरी नहीं की है। मैं आत्महत्या कर लूंगा। बता दें शूटिंग एकेडमी में 111 खिलाड़ी हैं।

फुटेज में दिखा पूरा घटनाक्रम

यथार्थ रघुवंशी ने जिस हॉल में खुद को गोली मारी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही खेल मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वेस्ट जोन शूटिंग में था 5वें स्थान पर

20 से 25 अक्टूबर तक भोपाल में आयोजित 11वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में यथार्थ 5वें स्थान पर था।

Advertisment

यह भी पढ़ें:भोपाल ने 37 थानों में सायबर डेस्क शुरू: पुलिस के 500 योद्धा तैयार, नजदीकी थाने में कर सकेंगे शिकायत

बेटे के पहले जन्मदिम से पहले मां ने लगाई फांसी

ईटखेड़ी इलाके में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार को महिला के बेटे का पहला जन्मदिन था। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार, दोराहा सीहोर निवासी 25 साल की अंगूरी अहिरवार की ढाई साल पहले जीतेंद्र अहिरवार से शादी हुई थी। शनिवार शाम करीब 4.30 बजे अंगूरी ने फांसी लगा ली। मृतका के भाई धर्मेंद का आरोप है कि बहन को जीजा और साल प्रताड़ित करते थे। खाना बनाने पर बुराई निकाली जाती थी, जिससे बहन तनाव में रहती थी।

Advertisment
bhopal news MP news mp shooting academy MP Shooting Academy Suicide Yathartha Raghuvanshi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें