/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-31-at-7.46.50-PM.jpeg)
Rubina Francis: पेरिस पैरालंपिक 2024 में मध्यप्रदेश की शूटर रुबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने इतिहास रच दिया। रुबीना ने इन खेलों के शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबलपुर की रहने वाली रुबीना टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उनका यह दूसरा ओलंपिक पार्टीशिपेशन है। रुबिना (Rubina Francis) एमपी शूटिंग अकादमी भोपाल की खिलाड़ी हैं। रुबिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रुबिना एमपी की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालंपिक में पदक हासिल किया है।
[caption id="attachment_634548" align="alignnone" width="543"]
पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल के साथ शूटर रुबिना फ्रांसिस।[/caption]
पीएम मोदी ने रुबिना को दी बधाई
https://twitter.com/narendramodi/status/1829889341390520501
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर शूटर रुबिना फ्रांसिस को बधाई दी है।
सोशल मीडिया X पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा, यह भारत के लिए गर्व का पल है। यह आपके विशेष फोकस, समर्पण और दृढ़ता का परिणाम है।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1829881949336584713
पीएम के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंदीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, मप्र के सीएम मोहन यादव, खेल मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रूबिना फ्रांसिस को बधाई दी है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1829880708950589509
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1829891638539194847
https://twitter.com/yashodhararaje/status/1829884834400878860
[caption id="attachment_634553" align="alignnone" width="553"]
पेरिस पैरालंपिक के पिस्टल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट शूटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रुबिना फ्रांसिस।[/caption]
इस इवेंट का गोल्ड ईरान की जवानमार्दी ने जीता
10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ईरान की जवानमार्दी एस ने 236.8 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता, वहीं तुर्की की ओज्गन ए ने 231.1 पॉइंट हासिल कर सिल्वर मेडल और भारत की रुबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने 211.1 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-31-at-7.35.24-PM-300x215.jpeg)
एमपी शूटिंग अकादमी की शूटर रुबिना फ्रांसिस के पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतन पर खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि रूबिना ने पैरालंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचा है। रूबिना प्रदेश के लिए नई रोल मॉडल बन गई हैं। पदक जीतकर रूबिना ने प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।
https://twitter.com/VishvasSarang/status/1829880620845318239
रूबिना की इस उपलब्धि पर विभाग की अपर मुख्य सचिव (ACS) स्मिता भारद्वाज और संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने भी रूबिना के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी है।
जबलपुर की रुबिना ने 2015 में अकादमी ज्वॉइन की
रूबिना (Rubina Francis) फ्रांसिस मूलतः जबलपुर की रहने वाली हैं। साल 2015 में रुबिना ने एमपी शूटिंग खेल अकादमी ज्वॉइन की। यह रूबिना का दूसरा ओलम्पिक है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2022 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
रूबिना (Rubina Francis) ने लगातार वर्ष 2017 एवं 18 में दो बार जूनियर रिकार्ड बनाया है और साल 2018 फ्रांस में वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की थी। रूबिना अब तक 10 इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 6 मेडल जीते हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 13 गोल्ड, तीन सिल्वर समेत 17 मेडल हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, कंगारुओं के खिलाफ मिली टीम इंडिया में जगह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें