Advertisment

Rubina Francis: MP की शूटर ने पेरिस में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना, पैरालंपिक मेडल जीतने वाली प्रदेश की पहली खिलाड़ी

Rubina Francis: MP की शूटर ने पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना, रुबीना फ्रांसिस भोपाल की रहने वाली हैं, प्रदेश की पहली शूटर बनी

author-image
BP Shrivastava
Rubina Francis

Rubina Francis: पेरिस पैरालंपिक 2024 में मध्यप्रदेश की शूटर रुबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने इतिहास रच दिया। रुबीना ने इन खेलों के शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबलपुर की रहने वाली रुबीना टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उनका यह दूसरा ओलंपिक पार्टीशिपेशन है। रुबिना (Rubina Francis) एमपी शूटिंग अकादमी भोपाल की खिलाड़ी हैं। रुबिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रुबिना एमपी की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालंपिक में पदक हासिल किया है।

Advertisment

[caption id="attachment_634548" align="alignnone" width="543"]publive-image पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल के साथ शूटर रुबिना फ्रांसिस।[/caption]

पीएम मोदी ने रुबिना को दी बधाई

https://twitter.com/narendramodi/status/1829889341390520501

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर शूटर रुबिना फ्रांसिस को बधाई दी है।

सोशल मीडिया X पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा, यह भारत के लिए गर्व का पल है। यह आपके विशेष फोकस, समर्पण और दृढ़ता का परिणाम है।

Advertisment

https://twitter.com/sachin_rt/status/1829881949336584713

पीएम के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंदीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, मप्र के सीएम मोहन यादव, खेल मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रूबिना फ्रांसिस को बधाई दी है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1829880708950589509

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1829891638539194847

https://twitter.com/yashodhararaje/status/1829884834400878860

[caption id="attachment_634553" align="alignnone" width="553"]publive-image पेरिस पैरालंपिक के पिस्टल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट शूटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रुबिना फ्रांसिस।[/caption]

इस इवेंट का गोल्ड ईरान की जवानमार्दी ने जीता

10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ईरान की जवानमार्दी एस ने 236.8 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता, वहीं तुर्की की ओज्गन ए ने 231.1 पॉइंट हासिल कर सिल्वर मेडल और भारत की रुबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने 211.1 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

Advertisment

खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

publive-image

एमपी शूटिंग अकादमी की शूटर रुबिना फ्रांसिस के पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतन पर खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि रूबिना ने पैरालंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचा है। रूबिना प्रदेश के लिए नई रोल मॉडल बन गई हैं। पदक जीतकर रूबिना ने प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।

https://twitter.com/VishvasSarang/status/1829880620845318239

रूबिना की इस उपलब्धि पर विभाग की अपर मुख्य सचिव (ACS) स्मिता भारद्वाज और संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने भी रूबिना के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी है।

जबलपुर की रुबिना ने 2015 में अकादमी ज्वॉइन की

रूबिना (Rubina Francis) फ्रांसिस मूलतः जबलपुर की रहने वाली हैं। साल 2015 में रुबिना ने एमपी शूटिंग खेल अकादमी ज्वॉइन की। यह रूबिना का दूसरा ओलम्पिक है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2022 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

Advertisment

2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

रूबिना (Rubina Francis) ने लगातार वर्ष 2017 एवं 18 में दो बार जूनियर रिकार्ड बनाया है और साल 2018 फ्रांस में वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की थी। रूबिना अब तक 10 इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 6 मेडल जीते हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 13 गोल्ड, तीन सिल्वर समेत 17 मेडल हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: RNTU Sports Achievers Award 2024: विवेक सागर को 5 लाख का कैश अवार्ड, 95 खेल प्रतिभाओं को 24 लाख से ज्यादा की इनामी राशि दी

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, कंगारुओं के खिलाफ मिली टीम इंडिया में जगह

sports news स्पोर्ट्स न्यूज mp sports shooting news DSYW एमपी स्पोर्ट्स MP shooter Rubina Francis Paris Paralympics2024 Rubina Francis won bronze medal Rubina won bronze medal in Paris Paralympics 2024 एमपी की शूटर रुबीना फ्रांसिस पेरिस पैरालंपिक2024 रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता रुबीना ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें