Rubina Francis: पेरिस पैरालंपिक 2024 में मध्यप्रदेश की शूटर रुबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने इतिहास रच दिया। रुबीना ने इन खेलों के शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जबलपुर की रहने वाली रुबीना टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उनका यह दूसरा ओलंपिक पार्टीशिपेशन है। रुबिना (Rubina Francis) एमपी शूटिंग अकादमी भोपाल की खिलाड़ी हैं। रुबिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। रुबिना एमपी की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालंपिक में पदक हासिल किया है।
पीएम मोदी ने रुबिना को दी बधाई
Yet another proud moment for India as @Rubina_PLY wins a Bronze in the P2 – Women's 10M Air Pistol SH1 event at the #Paralympics2024. Her exceptional focus, determination, and perseverance have given outstanding results. #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर शूटर रुबिना फ्रांसिस को बधाई दी है।
सोशल मीडिया X पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा, यह भारत के लिए गर्व का पल है। यह आपके विशेष फोकस, समर्पण और दृढ़ता का परिणाम है।
.@Rubina_PLY, congratulations on a well-deserved bronze! 🥉
Your focus and accuracy in the 10m air pistol event have brought immense pride to the nation. Keep hitting those targets! 🇮🇳#Paralympics pic.twitter.com/wvpZJKYmes
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 31, 2024
पीएम के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंदीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, मप्र के सीएम मोहन यादव, खेल मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रूबिना फ्रांसिस को बधाई दी है।
पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…
बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त… pic.twitter.com/BTdPmOhtVV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 31, 2024
Rubina Francis, you've turned the shooting range into a stage of glory!
Many congratulations on securing a bronze medal in the P2 Women's 10M Air Pistol SH1 at the #Paralympics2024. What makes this victory even more special is that it makes you the 1️⃣st Indian female to win… pic.twitter.com/Fvb3w94udv
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 31, 2024
भारतीय स्टार निशानेबाज रूबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रूबीना को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं। आपकी मेहनत और समर्पण ने युवा खिलाड़ियों… pic.twitter.com/wX5CI5i3RC
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) August 31, 2024
इस इवेंट का गोल्ड ईरान की जवानमार्दी ने जीता
10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ईरान की जवानमार्दी एस ने 236.8 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता, वहीं तुर्की की ओज्गन ए ने 231.1 पॉइंट हासिल कर सिल्वर मेडल और भारत की रुबिना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने 211.1 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई
एमपी शूटिंग अकादमी की शूटर रुबिना फ्रांसिस के पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतन पर खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि रूबिना ने पैरालंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचा है। रूबिना प्रदेश के लिए नई रोल मॉडल बन गई हैं। पदक जीतकर रूबिना ने प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है।
मध्यप्रदेश की बेटी ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।
पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस को 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
रुबीना पैरालम्पिक में पदक अर्जित करने वाली मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी… pic.twitter.com/P2pe3Bg4ir
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) August 31, 2024
रूबिना की इस उपलब्धि पर विभाग की अपर मुख्य सचिव (ACS) स्मिता भारद्वाज और संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने भी रूबिना के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी है।
जबलपुर की रुबिना ने 2015 में अकादमी ज्वॉइन की
रूबिना (Rubina Francis) फ्रांसिस मूलतः जबलपुर की रहने वाली हैं। साल 2015 में रुबिना ने एमपी शूटिंग खेल अकादमी ज्वॉइन की। यह रूबिना का दूसरा ओलम्पिक है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2022 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
रूबिना (Rubina Francis) ने लगातार वर्ष 2017 एवं 18 में दो बार जूनियर रिकार्ड बनाया है और साल 2018 फ्रांस में वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की थी। रूबिना अब तक 10 इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 6 मेडल जीते हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 13 गोल्ड, तीन सिल्वर समेत 17 मेडल हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, कंगारुओं के खिलाफ मिली टीम इंडिया में जगह