MP Shivraj News: मध्यप्रदेश में इस बार मानसून काफी फीका रहा है। पूरे प्रदेश में इस बार करीब 18 फीसदी से भी कम बारिश हुई। 28 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज हुई है। वहीं विंध्य के सतना में इस बार सबसे कम बारिश हुई है। सतना में औसत से 46 फीसदी कम बारिश हुई। जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा किसानों को झेलना पड़ा रहा है।
सीएम शिवराज करेंगे विशेष पूजा-अर्जना
मानसून सीजन में कम बारिश होने या ना के बराबर बारिश होने की वजह से कई जिले सूखे की चपेट में आ गये हैं। नौमत यहां तक आ गई है कि खेत में खड़ी फसलें सूख रही हैं। इस बार धान की खेती को काफी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर सीएम शिवराज चिंता भी जता चुके हैं।
कल सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जाएंगे और बाबा महाकाल के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्जना कर अच्छी बारिश की कामना करेंगे। सीएम शिवराज करीब 2 घंटे अनुष्ठान में बैठकर महाकाल की पूजा करेंगे और प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना करेंगे।
जल्द ही आधिकारिक प्रोग्राम होगा जारी
बता दें कि अभी तक आधिकारिक प्रोग्राम नही आया है। लेकिन कार्यक्रम तय माना जा रहा है, जल्द ही आधिकारिक प्रोग्राम की सूचना भी जारी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:
How To Control Anger: गुस्से पर कैसे काबू पाएं, आईए जानें शांत रहने के लिए कुछ टिप्स
Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज पहुंचे उज्जैन, जन्म दर्शन यात्रा में हुए शामिल
Rainy Weather Report: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, बंगाल में तेज बारिश का असर
ISRO: चाँद और सूर्य मिशन के बाद अंतरिक्ष की समझ बढ़ाने के लिए एक और परियोजना के लिए तैयार इसरो