Advertisment

Shivpuri News: रिटायर्ड DSP को रस्सी से बांधा, रिटायरमेंट के पैसों के लिए पत्नी और बेटों से विवाद, ATM कार्ड-मोबाइल छीना

एमपी के शिवपुरी से हैरान करने तस्वीरें सामने है। यहां रिटायर्ड डीएसपी को उनके परिवार वालों ने रस्सी से बांधकर घसीटा और मारपीट की। साथ ही पत्नी ने ATM कार्ड छीन लिया। पूरा विवाद रिटायरमेंट के पैसों से जुड़ा है।

author-image
Vikram Jain
Shivpuri News: रिटायर्ड DSP को रस्सी से बांधा, रिटायरमेंट के पैसों के लिए पत्नी और बेटों से विवाद, ATM कार्ड-मोबाइल छीना
हाइलाइट्स
  • शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी के साथ अमानवीय व्यवहार।
  • पत्नी और बेटों ने की मारपीट, ATM और मोबाइल छीनकर भागे।
  • भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव का मामला, वीडियो वायरल।

Shivpuri Retired DSP assault Money Dispute case Video Viral: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 62 वर्षीय रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटों ने मिलकर मारपीट की। यहां पारिवारिक विवाद और रिटायरमेंट के पैसों के विवाद में पहले तो उन्हें पीटा गया, फिर पैर रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा गया। इस दौरान एक बेटा उनके सीने पर बैठ गया और दूसरा पैर पकड़कर घसीटने लगा। पड़ोसियों ने विरोध किया तो परिजन रिटायर्ड डीएसपी का मोबाइल और एटीएम कार्ड छीनकर वहां से फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं। फिलहाल, मामले में प्रतिपाल सिंह ने बेटों के भविष्य को देखते थाने में FIR दर्ज नहीं कराई है।

Advertisment

रिटायरमेंट के पैसों को लेकर विवाद

रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला यह मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव से सामने आया है। यहां सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को रिटायरमेंट में मिले लाखों रुपयों के लिए उनका परिवार दुश्मन बन गया। घर के बाहर पत्नी और बेटों ने रिटायर्ड डीएसपी के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। इन लोगों ने न सिर्फ पीटा, बल्कि उनके पैर रस्सी से बांधकर उन्हें बेहरमी घसीटा। इसके बाद पत्नी एटीएम और मोबाइल छिन लिया। जब पड़ोसियों ने विरोध किया तो घरवाले बहस करने लगे। रिटायर्ड डीएसपी का एटीएम कार्ड और मोबाइल छीनकर भाग निकले।

publive-image

कैमरे में कैद हुई परिवार की शर्मनाक करतूत

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ हुई मारपीट की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पत्नी और दोनों बेटे मिलकर उन्हें पकड़कर ज़मीन पर दबोचे हुए हैं। एक बेटा प्रतिपाल सिंह के सीने पर बैठा है, दूसरा उनके पैरों को खींच रहा है।

इस दौरान शोर सुनकर एक पड़ोसी उन्हें छुड़ाने की कोशिश करता है और परिजनों से प्रतिपाल को छोड़ने की गुहार लगाता है। हालांकि, पड़ोसी की बात सुनकर पत्नी उल्टे उससे बहस करने लगती है। इसके बाद वह दोबारा लौटकर रस्सी हाथ में पकड़ती है और प्रतिपाल को जबरन चलने के लिए कहती है।

कुछ ही देर बाद वीडियो में दिखता है कि महिला डीएसपी का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन उठाकर बेटों के साथ वहां से चली जाती है। परिजनों के चले जाने के बाद प्रतिपाल धीरे-धीरे उठने की कोशिश करते हैं, तभी पड़ोसी आगे आकर उनकी मदद करता है और उन्हें सहारा देता है। यह घटना 20 अगस्त 2025 की बताई जा रही है।

publive-image

पत्नी और बच्चों से अलग रहते हैं प्रतिपाल सिंह

रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे हैं। उनकी पत्नी माया यादव दोनों बेटों आकाश और आभास के साथ झांसी में रहती हैं, जबकि उनकी बेटी गोरखपुर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

उन्होंने आगे बताया कि परिवार में रिटायरमेंट की राशि को लेकर विवाद चल रहा था। 20 अगस्त को 20 अगस्त को पत्नी माया यादव, बेटों आकाश और आभास के साथ गांव आईं और रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों की मांग करने लगीं। जब इसको लेकर सवाल किया, तो परिवार वालों ने उन्हें झांसी चलने के लिए दबाव डाला।

उन्होंने मना किया तो जबरन ले जाने की कोशिश की गई। जब विरोध किया तो सभी ने मिलकर मारपीट की। पत्नी ने उनका मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिया। शोर सुनकर जब पड़ोसी बचाव के लिए पहुंचे, तो तीनों मौके से भाग गए।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...Arav Singh Patel Age Case: 11 साल के आरव की बड़ी जीत, मिलेगा 9वीं में एडमिशन, हाईकोर्ट बोला- पढ़ाई पर उम्र की बंदिश नहीं

पिता ने बेटों के खिलाफ नहीं कराई FIR

प्रतिपाल सिंह को रिटायरमेंट पर अब तक ईपीएफ के 20 लाख रुपये मिल चुके हैं, जबकि 33 लाख रुपये ग्रेच्युटी और अन्य मदों में मिलना बाकी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपए देने का वादा पहले ही किया था, लेकिन बेटी की शादी और भविष्य की जिम्मेदारी को देखते हुए वे यह विवाद नहीं बढ़ाना चाहते। इसलिए उन्होंने किसी भी प्रकार की FIR दर्ज नहीं कराई। प्रतिपाल का कहना है, मैं अपने बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहता, इसलिए पुलिस में मामला नहीं दर्ज करवाया।

फिलहाल, शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव पर परिवार वालों के हमले और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
shivpuri news mp police Shivpuri police family dispute Retired DSP assaulted case Retired DSP Family dispute over money ATM snatched by family Shivpuri Police officer beaten Retired DSP assault Viral video Domestic violence retired officer DSP beaten by sons Retirement money dispute Retired DSP Pratipal Singh Yadav sons beat up father ATM snatched
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें