/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-10-25at2.32.47PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter-1.webp)
MP Shivpuri MLA Kisan Kushwaha Helmet Viral Video: शिवपुरी में विधायक कैलाश कुशवाह किसान बनकर पोहरी कृषि उपज मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1982012943475617979
करीब एक घंटे तक लाइन में खड़े रहकर टोकन वितरण की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर को फोन लगाकर वहां चल रहीं अव्यवस्थाओं के बारे में बताया।
सुबह 4 बजे से लगे किसान
विधायक कुशवाह ने बताया कि यहां पर किसान सुबह 4 बजे से लाइन में लगे थे। इस दौरान मौके पर कोई भी पुलिस बल, तहसीलदार, एसडीएम या अन्य जिम्मेदार अधिकारी उपस्थिति नहीं था। किसानों को धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ रहा था। पटवारी चेहरा देखकर कूपन बांट रहे थे, जिससे वास्तविक किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहे थे।
कलेक्टर को फोन कर इंतजामों के बारे में बताया विधायक कुशवाह ने मौके से ही कलेक्टर को फोन कर अव्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ किसानों को सुबह से 10:30 बजे तक लाइन में लगने के बाद भी कूपन नहीं मिला, जबकि कुछ लोगों को पहले से ही टोकन दे दिए गए थे।
क्या हैं विधायक के आरोप
वास्तविक स्थिति देखने के बाद विधायक ने आरोप लगाया है कि कई दुकानों पर खाद की बिक्री निर्धारित दर से ज्यादा दामों पर जा रही है। तो वहीं प्रशासन से ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई करने और निर्धारित दर पर खाद की बिक्री सुनिश्चित करने की मांग की है।
बोले- यहां न अधिकारी हैं, न पुलिस कुशवाह ने कहा, "मैंने खुद किसान बनकर लाइन में लगकर देखा कि यहां न अधिकारी हैं, न पुलिस। किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है। मैंने कलेक्टर साहब से कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने टीआई पोहरी को फोन लगाकर मौके पर बुलाया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें