Advertisment

Madhav National Park Elephant Birth: माधव नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी: हथिनी लक्ष्मी ने दिया नन्हे बच्चे को जन्म

Madhav National Park Elephant Birth मध्य प्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व में हथिनी लक्ष्मी ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है। नन्हा हाथी पूरी तरह स्वस्थ है और मां के साथ अठखेलियां करता वीडियो वायरल हो रहा है। जानिए पूरी खबर।

author-image
Ashi sharma
Madhav National Park Elephant Birth: माधव नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी: हथिनी लक्ष्मी ने दिया नन्हे बच्चे को जन्म

Madhav National Park Elephant Birth: मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) से सोमवार को एक बेहद प्यारी और खुशी भरी खबर सामने आई है। यहां की हथिनी 'लक्ष्मी' ने एक नर हाथी को जन्म दिया है।

Advertisment

इस नन्हे मेहमान की पहली झलक सामने आते ही पूरा पार्क खुशी से झूम उठा। सोशल मीडिया पर मां-बेटे की अठखेलियों वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

टाइगर रिजर्व में बढ़ा वन्यजीवों का कुनबा

माधव टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या अब बढ़कर 3 हो गई है। टाइगर ट्रैकिंग के लिए जून 2023 में यहां दो हाथी- 'सिद्धनाथ' और 'लक्ष्मी' को लाया गया था, जिनकी उम्र करीब 14 साल है। और अब इसी जोड़ी से लक्ष्मी ने एक स्वस्थ नर बच्चे को जन्म देकर सबको खुश कर दिया है।

मां लक्ष्मी और नन्हा शावक बने सोशल मीडिया सेंसेशन

वन विभाग की टीम के मुताबिक, शावक पूरी तरह से स्वस्थ है और मां के साथ खूब मस्ती करता नजर आ रहा है। पार्क में घूमते इस नन्हे हाथी का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस छोटे मेहमान की मासूमियत और चंचलता के दीवाने हो गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, सिंचाई योजनाओं सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

पहले बाघिन के भी हुए थे बच्चे

गौरतलब है कि इससे पहले माधव टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था। यानी लगातार वन्यजीवों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे न सिर्फ जैव विविधता को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि टूरिज्म को भी नई रफ्तार मिली है।

टाइगर रिजर्व बनने के बाद बढ़ी रौनक

माधव नेशनल पार्क को जब से टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, तब से यहां का माहौल ही बदल गया है। वन्यप्राणी लगातार बढ़ रहे हैं और पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। अब इस नन्हे हाथी के आने से रिजर्व में नई जान सी आ गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- सस्ता हो गया सोना-चांदी, टैरिफ वॉर के असर से आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या रेट 

माधव नेशनल पार्क हथिनी ने दिया बच्चे को जन्म माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी का टाइगर रिजर्व हाथी का बच्चा वीडियो Madhav Tiger Reserve news Elephant gave birth Baby elephant born Elephant calf viral video Shivpuri wildlife news हाथी की डिलीवरी नन्हा हाथी शिवपुरी Madhav National Park latest update MP wildlife tourism वन्यजीवों की बढ़ती संख्या Tiger tracking MP**
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें