/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-shivpuri-forest-guard-bribery-lokayukta-action-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- शिवपुरी में रिश्वत लेते हुए फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार।
- लोकायुक्त टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
- पत्थर की ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मांगी थी रिश्वत।
MP Shivpuri Bribery Case Forest Guard Arrested Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बावजूद कई अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत और कमीशन का खेल जारी है। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां एक फॉरेस्ट गार्ड को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
यह कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की, जिसने पूरी योजना बनाकर रिश्वतखोर गार्ड को पकड़ने में सफलता पाई। बड़ी बात यह है कि लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रुपए लेते हुए बीच सड़क से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।
रॉयल्टी देने के बाद भी मांगी रिश्वत
दरअसल, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई रूपेपुर गांव (तहसील पिछोर) निवासी बलवीर लोधी की शिकायत पर की है। बलवीर सिंह ने 16 सितंबर को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि राजापुर बीट में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड ध्रुव सिंह तोमर ने खदान से पत्थर की ट्रॉली निकालने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की है, जबकि वे पत्थर की रॉयल्टी पहले ही चुका रहे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-shivpuri-forest-guard-bribery-lokayukta-action.webp)
5 हजार में सौदा, फिर जाल बिछाया गया
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक निरंजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। बलवीर सिंह की शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। काफी बातचीत के बाद फॉरेस्ट गार्ड ने 5 हजार रुपए में सौदा तय किया और पैसे लेने के लिए हीरापुर-पुरैनी मार्ग तिराहे पर बुलाया।
ये खबर भी पढ़ें...Jabalpur Rishwat: कार्रवाई का डर और मासिक वसूली का खेल, 5 हजार रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें मामला
बीच सड़क पर पकड़ा गया रिश्वतखोर गार्ड
हीरापुर-पुरैनी मार्ग तिराहे पर पहुंचे आरोपी फॉरेस्ट गार्ड ने जैसे ही पैसे लिए, पहले से सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक अंजली शर्मा और कामता प्रसाद बैनी समेत अन्य टीम के सदस्य शामिल रहे।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
फॉरेस्ट गार्ड ध्रुव सिंह तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें