Advertisment

Shivpuri Rishwat Case: शिवपुरी में बीच सड़क पर रिश्वत लेते पकड़ाया फॉरेस्ट गार्ड, लोकायुक्त ने दबोचा, इसलिए मांगी थी घूस

भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिवपुरी से सामने आए ताजा मामले में लोकायुक्त की टीम ने फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत लेते हुए बीच सड़क से गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
Shivpuri Rishwat Case: शिवपुरी में बीच सड़क पर रिश्वत लेते पकड़ाया फॉरेस्ट गार्ड, लोकायुक्त ने दबोचा, इसलिए मांगी थी घूस

हाइलाइट्स

  • शिवपुरी में रिश्वत लेते हुए फॉरेस्ट गार्ड गिरफ्तार।
  • लोकायुक्त टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
  • पत्थर की ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मांगी थी रिश्वत।
Advertisment

MP Shivpuri Bribery Case Forest Guard Arrested Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बावजूद कई अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में रिश्वत और कमीशन का खेल जारी है। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां एक फॉरेस्ट गार्ड को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

यह कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की, जिसने पूरी योजना बनाकर रिश्वतखोर गार्ड को पकड़ने में सफलता पाई। बड़ी बात यह है कि लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रुपए लेते हुए बीच सड़क से गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।

रॉयल्टी देने के बाद भी मांगी रिश्वत

दरअसल, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई रूपेपुर गांव (तहसील पिछोर) निवासी बलवीर लोधी की शिकायत पर की है। बलवीर सिंह ने 16 सितंबर को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि राजापुर बीट में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड ध्रुव सिंह तोमर ने खदान से पत्थर की ट्रॉली निकालने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की है, जबकि वे पत्थर की रॉयल्टी पहले ही चुका रहे थे।

Advertisment

publive-image

5 हजार में सौदा, फिर जाल बिछाया गया

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक निरंजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। बलवीर सिंह की शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। काफी बातचीत के बाद फॉरेस्ट गार्ड ने 5 हजार रुपए में सौदा तय किया और पैसे लेने के लिए हीरापुर-पुरैनी मार्ग तिराहे पर बुलाया।

ये खबर भी पढ़ें...Jabalpur Rishwat: कार्रवाई का डर और मासिक वसूली का खेल, 5 हजार रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें मामला

बीच सड़क पर पकड़ा गया रिश्वतखोर गार्ड

हीरापुर-पुरैनी मार्ग तिराहे पर पहुंचे आरोपी फॉरेस्ट गार्ड ने जैसे ही पैसे लिए, पहले से सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह कुशवाह, निरीक्षक अंजली शर्मा और कामता प्रसाद बैनी समेत अन्य टीम के सदस्य शामिल रहे।

Advertisment

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

फॉरेस्ट गार्ड ध्रुव सिंह तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news Gwalior Lokayukta action Gwalior Lokayukta Shivpuri forest guard bribery Shivpuri forest guard forest guard Shivpuri forest guard Rishwat case Forest officer caught taking bribe Lokayukta action Shivpuri forest guard Dhruv Singh Tomar bribery case bribe demand Forest department scam MP Lokayukta Gwalior trap Anti-corruption operation MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें