Advertisment

प्रेम, धोखा और कानून का खेल: शिवपुरी में जज पर लगा दो घर उजाड़ने का आरोप, पत्नी बोली- 'मुझे धोखे से दिया तलाक'

Shivpuri Civil Judge Love Betrayal Divorce Affairs: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक सिविल जज पर ऐसा आरोप लगा है जिसने न सिर्फ न्यायपालिका की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि दो परिवारों के टूटने का दर्द भी सामने लाया है।

author-image
Shashank Kumar
Shivpuri Civil Judge Affairs

Shivpuri Civil Judge Affairs

Shivpuri Civil Judge Affairs: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक सिविल जज पर ऐसा आरोप लगा है जिसने न सिर्फ न्यायपालिका की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि दो परिवारों के टूटने का दर्द भी सामने लाया है। शनिवार को एक महिला और एक युवक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जज पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें धोखे से तलाक, पत्नी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाना और दो घरों को उजाड़ने जैसे दावे शामिल हैं। 

Advertisment

"मर्जी से जा रही हूं", लेकिन परदे के पीछे क्या है सच्चाई?

आरोपी जज (Shivpuri Civil Judge) के साथ रह रही महिला, जो कि युवक आशीष पाल की पत्नी है, उसने थाने में आवेदन देने की कोशिश की थी कि वह अपनी मर्जी से जा रही हैं। हालांकि, उस वक्त थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे, इसलिए आवेदन नहीं लिया गया। बाद में महिला ने पोस्ट के जरिए यह बयान भेजा। इसके बावजूद, आशीष ने देहात थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को सिविल जज ने बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा है। महिला अपने दो बच्चों और 50 ग्राम सोने के गहनों के साथ घर से गायब हुई थी।

"मैंने उसे जज बनाया, और उसने मुझे छोड़ दिया": आशीष की व्यथा

राघवेंद्र नगर निवासी आशीष पाल ने कहा कि उसने 2006 में प्रेम विवाह कर इंदौर की युवती मोनिका से शादी की थी। शादी के बाद उसे शिक्षा दिलवाई, सपोर्ट किया और सिविल जज बनाने का सपना साकार करने में मदद की। लेकिन कोचिंग के दौरान उसकी पत्नी की एक युवक से मुलाकात हुई, जो अब सिविल जज है। यही युवक आज उसके परिवार को तोड़ने का कारण बना है।

[caption id="attachment_799159" align="alignnone" width="1077"]Shivpuri Civil Judge Affairs युवक का कहना है कि सिविल जज ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ रख लिया है[/caption]

Advertisment

"धोखे से तलाक दिलवाया गया": जज की पूर्व पत्नी का बड़ा खुलासा

इस पूरे प्रकरण में नया मोड़ तब आया जब गंगा शाक्य नाम की महिला सामने आई, जिसने खुद को आरोपी जज की पूर्व पत्नी बताया। गंगा ने आरोप लगाया कि 2011 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था और 2019 में पति के जज बनने के बाद उनके स्वभाव में बदलाव आया। जून 2024 में जज ने अफीम के कारोबार में नुकसान और कानूनी सुरक्षा का हवाला देते हुए तलाक लेने की बात की। गंगा ने भरोसे में आकर सहमति से तलाक दिया, लेकिन बाद में पता चला कि जज उस युवती के साथ रह रहा है जो आशीष की पत्नी है।

[caption id="attachment_799158" align="alignnone" width="1077"]Shivpuri Civil Judge Affairs महिला का आरोप है कि सिविल जज पति ने उसे धोखे से तलाक दिलवाया[/caption]

"मुझे धोखा दिया गया, मेरा अधिकार छीना गया"

गंगा ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जज ने उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया, उन्हें कानूनी प्रक्रिया में फंसा दिया और अब उनके अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है। गंगा और आशीष दोनों ने कहा कि अब वे इस लड़ाई को न्याय तक ले जाएंगे, ताकि कोई और इस तरह के धोखे का शिकार न हो।

Advertisment

पुलिस ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले में देहात थाने के एसआई जीबी सिंह बैस ने कहा है कि फिलहाल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला द्वारा अपनी मर्जी से जाने का पत्र भी थाने पहुंचा है, जिसमें बताया गया है कि वो अपनी मर्जी से जा रही है और बच्चे भी साथ ले गई है। अब जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ में एक और कांड: पति बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, मैं सौरभ की तरह मारा जाऊंगा, पत्नी नशा करती है, उसके अवैध संबंध

Meerut Muskan case Gaurav Sharma complained against his wife

Meerut husband complained wife: मेरठ में एक प्रकाशन कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है। पति का कहना है कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, मैं भी सौरभ की तरह मारा जाऊंगा, पत्नी नशा करती है, उसके 7 लड़कों से अवैध संबंध हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
Shivpuri Civil Judge Affairs Civil Judge Shivpuri news Shivpuri judge controversy Fraudulent divorce case India Judge accused of affair India Two families broken by judge Madhya Pradesh legal scandal Civil Judge affair case Shivpuri Press conference judge allegation Wife files petition against judge Viral news Shivpuri April 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें