MP Shikshak Samman Samaroh cancelled: मध्यप्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें बीते दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था।
बुधवार को उनका अंतिम संस्कार उज्जैन में किया जा रहा है। जिसके चलते अब सीएम मोहन यादव शिक्षक दिवस पर होने वाले शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। यही कारण है कि इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यानी इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
बुधवार को अंतिम विदाई
आपको बता दें पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था। उन्होंने करीब 100 की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार CM के पिता पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे।
पिता के निधन के बाद सीएम यादव भोपाल से उज्जैन पहुंचे थे। 4 सितंबर को 11.30 उनकी अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा से शुरू होकर शिप्रा तट पर भूखी माता मंदिर पहुंचेगी। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पिता की इस अंतिम विदाई में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई पक्ष-विपक्ष के नेता श्रद्धांजलि देंगे।
शिक्षक दिवस पर होना था 14 शिक्षकों का सम्मान
आपको बात दें मध्यप्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। इसमें प्रदेश के 8 प्राथमिक-माध्यमिक और 6 उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का चयन किया गया है। इन शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के मौके पर 5 सितंबर को किया जाना था। आयोजन प्रशासन अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती हॉल में होना था। इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: