/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Shikshat-Bharti-Joining-letter.webp)
MP-Shikshat-Bharti-Joining-letter
MP Shikshak Bharti: मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग (education department) ने शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे उच्च माध्यमिक शिक्षकों (sarkari higher secondary teachers) को दीपावली गिफ्ट (Diwali 2024) देते हुए नियुक्ति पत्र जारी (Joining-letter issued) कर दिए गए हैं।
2023 में आयोजित हुई थी परीक्षा
आपको बता दें उच्च माध्यमिक शिक्षक की परीक्षा बीते साल यानी 2 अगस्त 2023 में आयोजित की गई थी। इसके लिए उच्च माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े सात हजार के करीब पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस परीक्षा के बाद उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे थे।
[caption id="attachment_683873" align="alignnone" width="596"]
MP Shikshat Bharti[/caption]
सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी थी रोक
गौरतलब है कि पदों की विज्ञप्ति में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, पर उच्चतम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। पर इसे परिणाम घोषित होेने के बाद 13 परसेंट पदों को होल्ड पर रखा गया है।
[caption id="attachment_683874" align="alignnone" width="601"]
MP-Shikshat-Bharti-Joining-letter order[/caption]
[caption id="attachment_683882" align="alignnone" width="604"]
MP-Shikshat-Bharti-Joining-letter order[/caption]
[caption id="attachment_683889" align="alignnone" width="596"]
MP-Shikshat-Bharti-Joining-letter order four[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें