रिपोर्ट: रायसेन से राहुल राजौरिया
MP Shikshak News: प्रदेश में शिक्षकों का मुद्दा वैसे ही गरमाया हुआ है। ऐसे में स्कूल शिक्षा मंत्री के एक बयान से हलचल और बढ़ गई है।
दरअसल बीते दिन रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा की बरेली में अटल विहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह (MP School Education Minister Rao Uday Pratap Singh) गए हुए थे। यहां उन्होंने मंच से अपने ही विभाग की पोल खोल दी।
दरअसल उन्होंने मंच से कह दिया कि 500 शिक्षक स्कूल ही नहीं जाते, इनकी जगह लोग किराए पर रखे हैं। इनमें से 100 टीचर मेरे जिले में ही हैं।
नाम के बदले 15 हजार
रायसेन में अटल जी की जन्म जयंती पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि हमें आपकी समस्याएं पता हैं। पर आपको भी अपनी चीजे सुधारने की जरूरत है। आए दिन स्कूल की खबरें पेपर में आती रहती है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे खुद ऐसे 500 शिक्षकों का पता है, जो अपने बदले 10,हजार 15 हजार देकर दूसरे शिक्षक रखे हुए हैं। मेरे जिले में ही 100 शिक्षक ऐसे हैं।
यह भी पढ़ें :Mohan Yadav Cabinet: सिंहस्थ को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी