MP Shikshak Bharti: मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने 10,000 से अधिक शिक्षक पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है।
इस भर्ती में माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों के विभिन्न पद शामिल हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 11 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
MP Shikshak Bharti की अहम तारीखें
आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है। यदि कोई व्यक्ति आवेदन में कोई बदलाव करना चाहता है तो अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 है। परीक्षा तिथि 20 मार्च 2025 से शुरू होगी।
MP Shikshak Bharti की शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता भी स्वीकार की जाती है।
यदि अभ्यर्थी के पास शिक्षा में एक वर्षीय स्नातक की डिग्री (बी.एड) है, तो वह भी आवेदन कर सकता है, लेकिन उसे संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक की डिग्री के बाद 50% अंकों के साथ एक वर्षीय बी.एड डिग्री पूरी की है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।
अभ्यर्थी के पास हायर सेकेंडरी के बाद चार वर्षीय बी.एड. की डिग्री तथा किसी अन्य संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
MP Shikshak Bharti में आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 साल होनी जरूरी है। इसके साथ ही अनारक्षित पुरुष उम्मीदवार के लिए 40 साल, अनारक्षित महिला उम्मीदवार के लिए 45 साल और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 45 साल होना चाहिए।
MP Shikshak Bharti आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग यानि SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांगजन (सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए) को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
MP Shikshak Bharti आवेदन ऐसे करें
MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाएं।
‘Latest Updates’ पर क्लिक करें और भर्ती के लिए ‘Apply Now’ लिंक पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फार्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।
MP में फिर एक बार निकली सरकारी भर्ती: MPESB ने पर्यवेक्षक के सैकड़ों पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
नए साल में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है।
इच्छुक अभ्यर्थी MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदन पत्र में कोई सुधार करना हो तो अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तय की गई है।