Advertisment

श्योपुर में EOW की बड़ी कार्रवाई: SDO देवदत्त शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल बनाने के एवज में ठेकेदार से मांगे थे पैसे

Madhya Pradesh Sheopur PWD SDO Officer Bribe Vs EOW Action; मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ईओडब्ल्यू ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एसडीओ को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते

author-image
Kushagra valuskar
श्योपुर में EOW की बड़ी कार्रवाई: SDO देवदत्त शर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल बनाने के एवज में ठेकेदार से मांगे थे पैसे

पीडब्ल्यूडी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।

हाइलाइट्स
  • एसडीओ देवदत्त शर्मा को रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • बिल बनाने के एवज में मांगी थी ठेकेदार से रिश्वत।
  • EOW ने 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
Advertisment

Sheopur EOW Action: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में ईओडब्ल्यू ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एसडीओ को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की गई है।

छापेमार कार्रवाई में एसडीओ गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा के घर पर छापेमार कार्रवाई की। देवदत्त शर्मा विजयपुर क्षेत्र में तैनात हैं। शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोप है कि एसडीओ ने विभाग के ठेकेदार देवेंद्र धाकड़ से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए लेकर एसडीओ के घर पहुंचे थे, जहां ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई जारी

आरोपी एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बीते शुक्रवार (7 मार्च) को देपालपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने जमीन सीमांकन के लिए किसान से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के दौरान वह दस हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया।

किसान की शिकायत पर हुई कार्रवाई

दरअसल, देपालपुर तहसील के रुणावदा गांव के किसान संदीप वैष्णव ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि पटवारी ने उनकी कृषि भूमि के सीमांकन के लिए 40,000 रुपये की मांग की थी। इससे पहले पटवारी ने 15,000 रुपये ले लिए थे। शेष 10,000 रुपये लेते वक्त आरोपी पटवारी अक्षत जैन हल्का नंबर 101 को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय को दी थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को जैसे ही पटवारी ने किसान के हाथों से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खेतों की तरफ भागते हुए पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें-

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा की कापियों में लगेगा बारकोड, 13 मार्च से शुरू होगा कापियों का मूल्यांकन

उज्जैन महाकाल में मंदिर समिति खुद करेंगी हर्बल गुलाल की व्यवस्था: बाहर के रंगों पर रोक, पिछले साल हुए हादसे पर फैसला

Advertisment
eow action SDO Devdutt Sharma bribe Madhya Pradesh Sheopur EOW PWD SDO bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें