Advertisment

MP Sharab News : MRP से अधिक दाम शराब नहीं बेच पाएंगे दुकानदार, निर्देश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

आबकारी विभाग ने आज एक MP Sharab News आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को निर्देश जारी किया हैं। अगर कोई भी दुकानदार MRP से अधिक शराब बेचता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Bansal News
MP Sharab News : MRP से अधिक दाम शराब नहीं बेच पाएंगे दुकानदार, निर्देश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

भोपाल। आबकारी विभाग ने आज एक MP Sharab News आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को निर्देश जारी किया हैं। अगर कोई भी दुकानदार MRP से अधिक शराब बेचता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एमपी में शराब दुकानों पर तय मूल्य से ज्यादा दाम पर शराब बेचे जाने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। टैक्स चोरी कर लगातार ब्लैक में शराब बेची जा रही है।

Advertisment

MP Sharab News

दुकानदार पर कार्रवाई की जाए
आबकारी विभाग ने जारी आदेश मेें कहा कि दुकानों पर जाकर जांच की जाए। अगर कहीं भी MRP से ज्यादा दाम पर शराब बेची जाती है या फिर टैक्स चोरी कर ब्लैक में शराब बेची जाती है, तो तत्काल उस दुकानदार पर कार्रवाई की जाए।

दुकानों के बाहर लगाए गए रेट
जिलों में अधिकतर दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई गई है। इस रेट लिस्ट के अनुसार ही दुकानदारों को शराब बेचनी ​है। अगर कोई भी दुकानदार यहां पर लगे रेट से ज्यादा शराब बेचता है तो उस पर अब आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा।

action MRP price bhopal Excise Department order price liquor liquor shop shopkeepers issued instructions mp abkari vibhag mp abkari vibhag NEWS MP Sharab News MRP shopkeeper sells liquor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें