Advertisment

उज्जैन काल भैरव क्षेत्र में नहीं मिलेगी शराब: भोग लगाने करना होगा ये काम,जानें आज से कहां-कहां Liquir Shop हो जाएंगी बंद

MP Sharab Ban: उज्जैन में काल भैरव क्षेत्र में भी 1 अप्रैल से शराब बंदी लागू हो गई है। भक्तों को काल भैरव को शराब चढ़ाने के लिए मशक्कत करनी होगी। 19 स्थानों पर शराब बंदी हो जाएगी

author-image
BP Shrivastava
MP Liquor Ban

MP Sharab Ban: उज्जैन में काल भैरव को शराब चढ़ाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन अब भक्तों को इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। सीएम की घोषणा के मुताबिक 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बंदी हो जाएगी। जिसमें उज्जैन नगर निगम भी शामिल है, जहां काल भैरव मंदिर में प्राचीन समय से बाबा के दर्शन में मदिरा का भोग लगाने की परंपरा है। मंदिर परिसर की दुकान भी बंद होगी। इसलिए अब भक्तों को बाहर से शराब लाकर भोग लगाना होगा।

Advertisment

शराबबंदी की घोषणा पर 1अप्रैल से अमल

दरअसल, सीएम मोहन यादव की शराबबंदी की घोषणा पर एक अप्रैल 2025 से अमल शुरू हो जाएगा। सीएम की इस घोषणा को 24 जनवरी 2025 को महेश्वर में हुई कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। निर्णय अनुसार उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त मदिरा दुकानों एवं बार को बंद किया जाएगा। प्रदेश के इन 19 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णतः पवित्र घोषित करते हुए एक अप्रैल 2025 से पूर्ण शराबबंदी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: MP मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा का ड्राफ्ट तैयार: कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, 7 संभागीय क्षेत्रीय कंपनियां बनेंगी

इन जगहों की शराब दुकान होंगी बंद

सीएम ने कहा, राज्य सरकार की ओर से नशा मुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया। यह कदम जन-आस्था और धार्मिक दृष्टि से श्रद्धा के 19 नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों में प्रभावशाली होगा। जिन धार्मिक स्थान पर शराब बंदी का निर्णय लिया उसमें एक नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद और 6 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। जिन प्रमुख नगरों में शराबबंदी लागू की जा रही है। उनमें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन, प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा रामराजा मंदिर क्षेत्र, ओंकारेश्वर, मंडला में सतधारा क्षेत्र, मुलताई में ताप्ती उद्गम क्षेत्र, पीतांबरा देवीपीठ दतिया, जबलपुर भेड़ाघाट क्षेत्र, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर, सांची, मंडलेश्वर, वान्द्रावान, खजुराहो, नलखेड़ा, पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र मंदसौर, बरमान घाट और पन्ना शामिल हैं। आज यानी एक अप्रैल 2025 से इन सभी क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी रहेगी।

Advertisment

भोपाल में गुजरात के CM के भाषण में बिजली गुल: भूपेंद्र पटेल बोले- अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है

MP News

Bhopal News: मध्यप्रदेश आए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के भाषण के दौरान बिजली गुल हो गई और हॉल में अंधेरा छा गया। एक मिनट में बिजली वापस आई। इसके बाद सीरएम भूपेंद्र पटेल ने माइक चेक किया और कहा- अने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp sharab bandi MP Liquor Ban : CM Mohan Yadav MP Sharab Ban Kal Bhairav Ujjain Kal Bhairav iquor Shops Close
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें