Advertisment

MP SHAJPUR NEWS: भारत ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी होकर रहा विश्वगुरू- कराङा, हिंदी में ज्ञान के प्रकाश" पर संगोष्ठी का आयोजन

author-image
Bansal News
MP SHAJPUR NEWS: भारत ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी होकर रहा विश्वगुरू- कराङा, हिंदी में ज्ञान के प्रकाश

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर के स्थानीय आजाद चौक में "हिंदी में ज्ञान के प्रकाश" पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दाैरान उपस्थित अतिथियों ने "हिन्दी में ज्ञान का प्रकाश" के शुभारंभ की संध्या पर दीपक भी जलाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने कहा कि भारत पूर्व से ही ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी होकर विश्वगुरू रहा है। बीच के कुछ कालखण्ड ऐसे आए, जिसमें भारत के इतिहास को तोड़ मरोड़कर लिखा गया है। दुनिया का सबसे प्राचीन ग्रन्थ ऋग्‍वेद है, जो कि लगभग 15 हजार वर्ष पूर्व लिखा गया है।

Advertisment

publive-image

श्री कराडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर हिन्दी भाषा का मान बढ़ाया है। हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा मील का पत्थर साबित होगा। उन्हौने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिन्दी भाषा में चिकित्सा शिक्षा शुरू करने का कार्य किया है, श्री कराड़ा ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार कर लिया गया है, जिसका रविवार को शुभारंभ होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कराडा ने कहा कि हिन्दी समृद्धशाली भाषा है, जिसमें एक शब्द के अनेक पर्यावाची हैं, वही हमारी कविताओं का भी अर्थ नहीं निकाला जाता है, बल्कि उसे भावार्थ से समझा जाता है।

publive-image

कार्यक्रम को एडीएम श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने भी संबोधित किया। इस दौरान डॉ. जगदीश भावसार, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ. बीएल मालवीय, कमलेश नागर, श्रीमती सविता सूरी, भरड़ की कक्षा 9वी की छात्रा कु. रेखा जोशी, दिलीप शर्मा, कैलाश गौड़, संतोष मालवीय ने हिन्दी विषय पर व्याख्यान एवं कविताएं पढ़ी।

इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, पूर्व नपाअध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, महामंत्री संतोष बराड़ा, डॉ. जगदीश भावसार, बीकेएसएन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरकेएस राठौर, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं विद्यालयो के शिक्षकगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत दुबे ने किया।

Advertisment
Science and Technology MP SHAJPUR NEWS vishwaguru india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें